बडवानी / पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को नशामुक्ति अभियान के तहत लोगो को जागरुक करने एवं महिला सुरक्षा अभियान के तहत महिलाओं एवं छात्राओं को जागरुक करने के संबंध में निर्देशित किया गया था।

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आरडी प्रजापति, एसडीओपी महोदय श्री कमलसिंह चौहान के निर्देशानुसार कल दिनांक 14.12.2022 को थाना प्रभारी वरला निरीक्षक शंकरसिंह रघुवंशी द्वारा ग्राम केरमला में नशामुक्ति एवं यातायात नियमों के पालन करने एवं सावधानियां बरतने के संबंध में जागरुक किया गया। महिला सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत थाना विजिट पर आई शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कुल बलवाड़ी की छात्राओ को महिला सशक्तिकरण, घरेलु हिंसा के संबंध में जागरुक किया गया। एवं महिलाओ को प्रताड़ना की स्थिति में पुलिस मदद के संबंध बताया गया। नशामुक्ति अभियान के तहत पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही कर धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबध्द किया गया है। पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक शंकरसिंह रघुवंशी, उनि नेपालसिंह चौहान समेत अन्य थाना स्टाफ उपस्थित रहा।
