बड़वानी(रेवा की पुकार) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बड़वानी सुनिता रावत के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजपुर अनिल बामनिया की विशेष टीम व्दारा जिला बड़वानी का शातिर बदमाश दस हजार का इनामी एवं रासुका का आरोपी संजय यादव निवासी दारुगोदाम सेंधवा को शुक्रवार दिनांक 17.1.2020 को पकड़ा जाकर सराहनीय कार्य किया। परन्तु दिनांक 18.1.2020 को प्रातः जब उक्त शातिर बदमाश को राजपुर थाने से न्यायालय एवं प्रेस काॅन्फ्रेंस हेतु बाहर निकाला गया तो उस समय थाना भवन राजपुर के मुख्य द्धार पर पदस्थ सउनिरीक्षक प्रकाश राय व्दारा अपराधी संजय यादव से थाना स्टाफॅ के सामने सार्वजनिक रुप से गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाया। जिसका विडियों वायरल होने तथा अखबारों में समाचार प्रमुखता से प्रकाशित होने पर पुलिस अधीक्षक श्री डीआर तेनीवार के व्दारा सउनि प्रकाश राय के कृत्य को संदिग्ध आचरण को प्रर्दशित कर पुलिस की छबि को धूमिल करना मानते हुए सउनि प्रकाश राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र बड़वानी अटेच कर दिया।
