बड़वानी / रोटरी क्लब ऑफ सिटी ने अपने क्लब के 8 वे चार्टर दिवस के उपलक्ष्य में बंधान रोड पर अंबापानी ग्राम के निकट ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो के साथ सोशल एक्टिविटी कर के मनाया ,

क्लब अध्यक्ष रोटेरियन डॉ.निलेश जैन ने बताया की क्लब के महिला और पुरुष सदस्य दोपहर में अंबापानी के निकट पहुंचे जहां छोटे छोटे बच्चो को स्वलापहर कराया साथ ही बच्चो को खेल कूद की सामग्री, शैक्षणिक सामग्री, मनोरंजक सामग्री का वितरण क्लब सदस्य द्वारा किया गया , साथ ही शाम को एक निजी होटल में सादे समारोह में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे नए सदस्यों को रोटरी की पिन लगा कर सदस्यता प्रदान की गई और सम्मानित किया गया ,रोटरी सदस्यों ने मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जिसमे रोटरी परिवार के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर सहभागिता की । रोटरी अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने क्लब की की गई गतिविधि और आने वाली गतिविधि के बारे में बताया कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन डॉ. सुहास यादव ने किया ।
रोटेरियन मनीष जैन ने बताया की इस अवसर पर रोटेरियन अभिषेक उपाध्याय, अर्पित लाड़, राजेश जैन, विनय काबरा , अबु तलीब रौनक, अली असगर रिजवी, भास्कर पंचोली, सुहास यादव ,शिरीष गुप्ता, सपना जैन, प्रियंका जैन,प्रियम पंडित,अर्चना पंचोली, कीर्ति यादव, फातेमा रिज़वी, मुनिरा रौनक, सोनल उपाध्याय, काबरा मैडम, स्वाति जैन आदि उपस्थित थे ।
