भोपाल  /  स्वास्थ्य आयुक्त डा. सुदाम खाड़े ने सभी जिलों के कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि सभी पाजिटिव प्रकरणों की जीनोम सीक्वेंसिंग तुरंत कराएं। इसके लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल और डीआरडीई ग्वालियर में सैंपल भेजने के लिए कहा गया है। उन्होंने संदिग्ध मरीजों की पहचान, जांच, उपचार, टीकाकरण और कोरोना से निपटने के लिए सावधानी बरतने की रणनीति फिर से शुरु करने को कहा है। इसके अलावा भारत सरकार ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है, जिसमें विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोनारोधी टीका लगा होने का प्रमाण पत्र देखने के साथ ही लक्षण मिलने पर तय प्रक्रिया के अनुसार आइसोलेट करने को कहा गया है।

मुख्यमंत्री बोलेभीड़भाड़ वाली जगह पर लगाएं मास्क

कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ.7 को लेकर राज्य सरकार भी सतर्क हो गई है। सभी मुख्य स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं कि वे संक्रमण से बचाव के लिए पूर्व में उठाए गए कदमों के प्रति लोगों को जागरुक करने का काम करें। जनता को भी सलाह दी जा रही है कि भीड़-भाड़ वाली जगह पर अब मास्क लगाना शुरु करें। बूस्टर डोज लगवाने का काम करें। हम अब प्रति सप्ताह फिर कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेंगे। यह जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को विधानसभा में दी। वे अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब दे रहे थे। सदन में कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने मुख्यमंत्री से पूछा था कि नए वैरिएंट को लेकर हम क्या तैयारी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि जब कोरोना महामारी का दूसरा दौर आया था तो हम भी बुरी तरह से हिल गए थे, क्योंकि उस समय जितने लोगों को आक्सीजन की जरुरत थी, उतनी व्यवस्था हमारे पास नहीं थी, क्योंकि कभी वैसी जरुरत ही नहीं पड़ी थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आक्सीजन एक्सप्रेस चलाई और ट्रेनों से आक्सीजन के टैंकर लाकर आक्सीजन की आपूर्ति की गई। डाक्टरों, कोरोना योद्धाओं और हम सबने मिलकर उस लड़ाई को लड़ा। दूसरी लहर को काबू में किया। 550 से ज्यादा समीक्षा बैठकें कीं। कई नवाचार किए। हमें जागरुक रहने की आवश्यकता है। इसके लिए कार्यक्रम फिर प्रारंभ होंगे।

24 घंटे में 1374 मौतें, चीन के बाद जापान अमेरिका में बढ़ा खतरा

चीन के बाद अब अमेरिका और जापान में भी कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के कारण संक्रमण बढ़ रहा है। चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और अमेरिका में कोरोना संक्रमण के कारण मौतों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। आंकड़ों का अध्ययन करने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर ने जानकारी दी है कि बीते 24 घंटे के दौरान दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण से 1,374 लोगों की मौत होने की आशंका है। वेबसाइट के मुताबिक बीते 24 घंटे में जापान में कोरोना वायरस से 339 लोगों की मौत हुई है।वर्ल्डोमीटर की रिपोर्ट के के मुताबिक 24 घंटे में दुनियाभर में कोरोना वायरस के 40 लाख 92 हजार 17 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 1374 मौतें और 30 लाख 31 हजार 27 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा दुनियाभर में कोरोना वायरस से कुल करीब दो मिलियन से ज्यादा लोग सक्रिय हैं और 38,006 लोग गंभीर बीमार हैं।

चीन के हालत पर WHO भी चिंतित

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने कहा कि वह चीन में कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों की खबरों से बेहद चिंतित है। दरअसल चीन ने बड़े पैमाने पर अपनी शून्य-कोविड नीति को छोड़ दिया है और कर्मचारियों से जबरन काम कराया जा रहा है। टेड्रोस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी को चीन में कोविड-19 की गंभीरता पर अधिक जानकारी की आवश्यकता है, विशेष रूप से अस्पतालों और गहन देखभाल इकाइयों में भर्ती मरीजों पर ताकि जमीन पर स्थिति का व्यापक जोखिम मूल्यांकन किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *