*कर्मचारियों के पुराने आवास की मरम्मत का कार्य सुनिश्चित कर बिल भुगतान के लिए एसपी आफिस भेजने के लिए, टी आई को दिए निर्देश
*थानों में पेंडिंग अपराध,पेंडिंग चालान ,मर्ग,संपत्ति संबंधित अपराध नियंत्रण और पतराशी सुनिश्चित करे,जनता शिकायत, सीएम हेल्पलाइन के शीघ्र निराकारण और समंस,गिरफ्तारी वारंट की 100% तामिली के दिए निर्देश
*महिला अपराध रोकथाम एवम् नशा मुक्ति अभियान और वाहन दुर्घटना रोकने हैतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करे।
बड़वानी / एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने कल सेंधवा सिटी थाने का आकस्मिक निरीक्षण कर निरीक्षण के दौरान उन्होंने समस्त स्टाफ को एकत्रित कर उनसे सीधे बात की। पुलिस अधीक्षक महोदय ने सर्वप्रथम सभी स्टाफ को बताया कि आप अपना सैलरी अकाउंट सैलरी पैकेज के अंतर्गत रखें ताकि कोई अकास्मिक दुर्घटना घटित होने पर सैलरी पैकेज खाता योजना का आपको पूरा लाभ मिल सके । पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने निरीक्षण के दौरान जहां थाने में पेडिग अपराध, मर्ग, चालान, शिकायत , जब्ती माल सीएम हेल्पलाइन , समंस वॉरंट की समीक्षा कर उनके 100% निराकरण,तामिली के लिए टीआई निर्देश दिए ,वहीं शिकायतों के संबंध में बताया कि जनता की शिकायतों की शीघ्र सुनवाई कर उनका त्वरित निराकरण करे। न्यायालय से जारी समन वॉरंट की भी शत प्रतिशत तामिली के संबंध में थाना प्रभारी को निर्देश दिए। साथ ही समन वॉरंट की समीक्षा कर उसके सही रिकॉर्ड निर्धारण के लिए टीआई को दिए निर्देश। एसपी ने समस्त स्टाफ से सीधे बात करते हुए उनकी समस्याओं को सुना। कर्मचारियों के पुराने एवं जर्जर सरकारी आवास की रिपेयरिंग के लिए भी टी आई को निर्देश देकर बिल भुगतान हेतु कार्यलय भेजने के निर्देश दिए। साथ ही टी आई को थाने में कराए गए विभिन्न कार्यों के पेंडिंग बिलों के भुगतान के लिए उन्हें शीघ्र एसपी कार्यालय भेजने के निर्देश दिए ताकि उनका समय से भुगतान हो सके।पुलिस अधीक्षक महोदय ने थानों में लगे सीसीटीवी कैमरे और मॉनिटर,कंप्यूटर को भी चेक कर उनके सही रखरखाव के निर्देश टी आई को देकर थाने के मालखाना और हवालात को भी चेक किया ।एसपी ने समस्त कर्मचारियों को स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन योगासन, व्यायाम एवं दौड़ने के निर्देश दिए,निरीक्षण के दौरान एसडीओपी सेंधवा श्री कमल चौहान, टीआई सेंधवा सिटी श्री राजेश यादव एवं उनका स्टाफ अपने अपने थाने पर उपस्थित रहें।
