बड़वानी / आज दिनांक 23.12.2022 को पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा  आगामी त्यौंहार क्रिसमस, मकर संक्रांति, गणतंत्र दिवस, बसंत पंचमी की कानून व्यवस्था की स्थिति को द्रष्टिगत रखते हुए इकाई के आसूचना संकलन में लगे  समस्त  अधिकारी/कर्मचारियों व जिला विशेष शाखा, विशेष शाखा के अधिकारी/कर्मचारियों की गूगलमीट से ऑनलाईन मीटिंग आयोजित की जाकर आगामी त्यौंहार पर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए –

बैठक में अलग-2 शाखाओं से विभिन्न विषयों पर जानकारी प्राप्त कर आगामी त्यौंहारों पर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था व निर्वाध यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कर विगत वर्षो में हुए कार्यक्रमों, आयोजनों,घटित घटनाओं, विवादों आदि का अध्ययन कर उन परिस्थितियों को द्रष्टिगत रखते हुए पूरी  तैयारी के साथ सुरक्षा इंतजाम करने हेतु निर्देशित किया गयाा

नववर्ष को देखते हुए शासन द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के परिप्रेक्ष्य में अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जाकर जैसे अवैध शराब के क्रय, विक्रय व खुले या सार्वजनिक स्थल पर शराब पीना व शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध विधिसम्मत कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया

साथ ही सशक्त आसूचना तंत्र सक्रिय कर धर्मांतरण सम्बंधी सूचना मिलने पर तत्का‍ल संज्ञान  लेते हुए विधिसम्मत कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गयाा त्योंंहारों पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों , सभाओं पर बारीकी से नजर रखी जाकर पुलिस सुरक्षा इंतजाम करना सुनिश्चित करेंा

 वर्तमान में ठंड के मौषम में सम्पत्ति सम्बंधी अपराधों पर प्रभारी नियत्रंण हेतु प्रभावी रात्रि व प्रभात गश्त  सुनिश्चित कर आसूचना तंत्र को सशक्त  कर अपने अपने क्षेत्रों में बाहरी संदिग्ध व्यंक्तियों के भ्रमण पर सतत निगरानी रखी जाकर, संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर, सशक्त आसूचना तंत्र व डे-नाईट पेट्रोलिंग बढाई जाकर सम्पत्ति सम्बंधी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही पुराने सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जाकर, क्षेत्र के नागरिकों को स्वंय व सम्पत्ति की सुरक्षा हेतु सर्तक रहने की सावधानी वरतने की समझाईश देकर जागरूकता हेतु निर्देशित किया गया            

तदउपरांत आगामी त्यौंहारों पर आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रम व कानून व्यवस्था डयूटी शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के हर सम्भव प्रभावी पुलिस सुरक्षा इंतजाम करने हेतु निर्देशित किया गया

आसूचना संकलन की ऑनलाईन गूगलमीट बैठक में इकाई के सभी थानो के आसूचना संकलन करने वाले, जिला विशेष शाखा व विशेष शाखा के अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *