बड़वानी / पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में कोतवाली थाना प्रभारी विकास कपिस के सहयोग से महिलाओ के प्रति सभी प्रकार के हिंसा एवं भेदभाव के उन्मूलन हेतु 4 सप्ताह का जागरूकता कार्यक्रम का हुआ। दिनांक 25 /11/22 से 23/12 /22 तक कुल 4 सप्ताह तक इस अभियान के तहत महिलाओं के समग्र विकास की तथा महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा ,महिला हिंसा, महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण, आर्थिक विकास ,कौशल उन्नयन ,डिजिटल साक्षरता आदि विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गये ।

हेल्पलाइन नंबर 112, मानव दूर व्यापार निरोधी इकाई, ऊर्जा महिला हेल्पडेस्क, की जानकारी हर गांव की, हर घर की महिलाओं तक पहुंचाई । “महिलाओं के विरुद्ध हिंसा उन्मूलन अंतर्राष्ट्रीय दिवस” से आज तक अनेक ग्रामो,स्कूल, कालेज,चोराहो,विभिन्न ग्राम पंचायतो मे किया गया। आज सामुदायिक महिला प्रशिक्षण केंद्र में पहल जन सहयोग संस्था बड़वानी के प्रशिक्षण में उपस्थित विभिन्न ग्रामीण महिलाओं के बीच में समापन का कार्यक्रम हुआ ।उसमें पहल की प्रमुख हर्षा परमार ,अजय काग प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी आजीविका मिशन बड़वानी मे हुआ।तथा पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी ए एस आय श्रीमती रेखा यादव , काउंसलर /पेरालीगल वालेंटियर्स परिवार परामर्श केंद्र श्रीमती अनीता चोयल ,प्रधान आरक्षक आशा डुडवे,आरक्षक भगवती चौहान, जमना बघेल, रोशनी,कलावती रन्धा के द्वारा ग्रामीणजनो आमजनो हर समुदाय के बीच किया गया।
