इंदौर  /  सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कांस्टेबल  भर्ती परीक्षा का पर्चा आउट होने से हड़कंप मचा हुआ है। बीएसएफ मुख्यालय और इंटेलिजेंस जांच में जुटा है। प्रारंभिक रूप से संदेही परीक्षा निरीक्षक विजेंद्र सिंह को निलंबित कर वह फोन जब्त कर लिया जिससे पर्चे और ओएमआर शीट के फोटो खींचे गए थे। अफसरों का दावा है कि पर्चा परीक्षा के बाद बाहर आया है।

बीएसएफ ने हाल में 2788 कांस्टेबल (ट्रेडमैन) की भर्ती निकाली थी। 4 दिसंबर को इंदौर के देवी अहिल्या आर्ट्स एंड कामर्स कालेज परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा के बाद इंटरनेट मीडिया पर बीएसएफ का पर्चा ट्रेंड करने लगा तो अफसर सकते में आ गए। आइजी (बीएसएफ) केके गुलिया ने तत्काल जांच बैठा दी। मुख्यालय ने भी बीएसएफ इंटेलिजेंस को जांच करने भेजा। प्रथमदृष्या परीक्षा निरीक्षक विजेंद्र सिंह पर शक गया और उसे तत्काल निलंबित कर दिया गया। डिप्टी कमांडेंट (बीएसएफ) ने निरीक्षक का फोन जब्त कर क्राइम ब्रांच को सौंप दिया।उसने फोन से फोटो डिलिट कर दिए थे। डीसीपी (अपराध) निमिष अग्रवाल ने फोटो और शेष डाटा रिकवर कर बीएसएफ को रिपोर्ट सौंप दी। परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे आयोजित हुई थी। पुलिस और बीएसएफ यह पता लगाने में जुटी है कि विजेंद्र ने पर्चा कब जारी किया।

अफसरों ने जूते और एन्क्लेट से पकड़ी निरीक्षक की गड़बड़ी

पर्चे के फोटो परीक्षा हाल में ही खींचे गए थे, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हुआ कि फोटो किस सेंटर के है। कुछ फोटो ऐसे आए जिसमें देवी अहिल्या (आर्ट्स एंड कामर्स) लिखा हुआ था। उसमें रोल नंबर (378) भी नजर आ रहे थे। फोटो डेस्क और घास पर खींचे गए थे। इससे स्पष्ट हो गया कि परीक्षा हाल में मोबाइल गया है। परीक्षा के दौरान ही फोटो खींचा गया है। उसके साथ में ओरिजनल ओएमआर शीट भी दिखाई दे रही। पेपर और ओएमआर शीट खाली है। यानी परीक्षा शुरू होते ही फोटो खींच लिया गया। फोटो खींचने वाला बीएसएफकर्मी है, क्योंकि उसमें बूट (डीएमएस) और वर्दी (बीएसएफ पैटर्न) दिखाई दी जो एन्क्लेट बंधा हुआ था। इंटेलिजेंस ने पड़ताल की तो पता चला कि वहां महिला निरीक्षक और विजेंद्र सिंह था। आइजी केके गुलिया ने विरेंद्र का फोन जब्त करवा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *