प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की माताजी हीराबेन की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें अहमदाबाद के अस्पताल यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर के मुताबिक, उनकी स्थिति स्थिर है। कहा जा रहा है कि हीराबेन को ब्लडप्रेशर संबंधी परेशानी के कारण अस्पताल लाया गया है। अब सेहत में सुधार बताया जा रहा है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल के मुख्य प्रधान सचिव ने अस्पताल पहुंचकर कर हालचाल जाना है। बता दें, पीएम मोदी की माताजी उम्र के 100 पड़ाव पार कर चुकी हैं। पिछले दिनों गुजरात विधानसभा चुनाव में उन्होंने वोट किया था। तब उनकी तस्वीरें प्रमुखता से प्रकाशित हुई थीं। वहीं गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान भी प्रधानमंत्री मोदी मां से मिलने पहुंचे थे। पीएम मोदी का अपनी मां से विशेष लगाव है। वे गुजरात में आते हैं तो मां से मिलने और उनका आशीर्वाद लेने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।

हीराबा गुजरात के गांधीनगर के बाहरी इलाके रायसन गांव में रहती हैं। हीराबा वहां नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज के साथ रहती हैं। 1923 में जन्मी हीराबेन ने इसी साल 18 जून को अपना 100वां जन्मदिन मनाया है।

एक दिन पहले हुआ था भाई का एक्सीडेंट

एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की कार का एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में पीएम मोदी के भाई समेत परिवार के अन्य सदस्य भी घायल हो गए। प्रधानमंत्री मोदी के बड़े भाई प्रह्लाद मोदी अपनी पत्नी, बेटे, बहू और पोते के साथ मर्सिडीज बेंज कार से बांदीपोरा जा रहे थे। मंगलवार दोपहर करीब दो बजे उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *