राजपुर / आज का युवा नशे की गिरफ्त में आ गया है जिसके कारण आने वाले समय में युवा शारीरिक बल से मजबूत नहीं रह पाएंगे नौकर बनकर काम करने के बजाए हम नौकरी देने वाले बने इसलिए स्वालंबन से स्वयं का रोजगार की ओर ध्यान युवाओं ने केंद्रित करना चाहिए यह बात हिंदू जागरण मंच के मालवा प्रांत सह संयोजक दीपक शर्मा ने कही हिंदू जागरण मंच जिला बड़वानी का दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग कुशवाहा समाज मांगलिक भवन राजपुर में बुधवार दोपहर को संपन्न हुआ

इस दौरान हिंदू जागरण मंच के मालवा प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मनीष जी पाटीदार एवं जीवन जी प्रजापत ने हिंदू जागरण मंच के कार्य महिला सुरक्षा एवं सम्मान, स्वालंबन, अवैध गतिविधियां, भूमि अतिक्रमण रोकना, संवेदनशील क्षेत्र जैसे विषयों पर विभिन्न सत्रों के माध्यम से कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण हुआ हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक आशीष महाजन जिला सहसंयोजक अखिलेश साहू राजू चौहान लकी ठाकुर राहुल सिंह दसौंधी ने विस्तार से हिंदू जागरण मंच के कार्य पर कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया

इस दौरान बड़वानी नगर संयोजक दीप गुप्ता, सहसंयोजक सेली दीदी, अजय डावर, कार्यकारिणी सदस्य नीलेश द्विवेदी, रीता दीदी मंजू दीदी तुषार जैन रजनीश भावसार पार्टी खंड संयोजक निलेश श्रीवास सहसंयोजक देवांश भावसार निलेश राठोड बोकराटा, बड़वानी ग्रामीण खंड संयोजक हर्ष सेप्टा, सहसंयोजक पायल चौहान बोरलाय, अभिषेक भावसार सिलावद, अंजड़ खंड संयोजक अंकित धनगर सहसंयोजक रजनीश सोलंकी, कार्यकारिणी सदस्य दीपक कदम राजपुर खंड संयोजक गणेश कुशवाह, सहसंयोजक अनिल मालवीय, सहसंयोजक श्रीमती कविता साहू, कार्यकारिणी सदस्य लालू अग्रवाल चंचू मेहरा की नियुक्ति की गई जिला अभ्यास वर्ग में जिले भर से मातृशक्ति एवं कार्यकर्ता बंधु मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *