बडवानी  / दिनाँक 30-12-2022 को सत्यनारण चौहान निवासी महावीर नगर बडवानी ने घबराते हुए थाने पर आकर सुचना दिया की उनका 4 वर्षीय पोता कुलदीप चौहान कही गुम हो गया है मामले की गंभीरता को देखते हुए थाने से बच्चे की तलाश में तत्काल पुलिस टीम को रवाना किया गया । पुलिस टीम ने परीजनो की मदद से गुम बालक की महावीर नगर में सुचनाकर्ता के घर के आसपास व संभावित स्थानो पर सघनता से तलाश करने पर सांची पाईंट के पास खाली पडे मकान की छत पर बालक अकेला मिला जिसे पुलिस टीम ने परीजनो के सुपर्द किया । पुलिस व्दारा तत्काल मौके पर पहुँच कर कार्यवाही करने पर बालक के परीजनो ने पुलिस को धन्यवाद दिया ।  

विशेष भूमिका

 निरीक्षक श्री विकास कपिस थाना प्रभारी बडवानी ,उनि अजमेरसिंह अलावा,आर 492 तारिक, आऱ 279 चैतन की भुमिका सराहनीय रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *