बडवानी / पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के सभी थाना प्रभारीयों को आगामी नगर निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए थाना क्षैत्र में निवासरत गुण्डां/निगरानी बदमाशों, स्थाई वारंटियों, गिरप्तारी वारंटियों तथा अवैध शराब बैचने वालों, अवैध मादक पदार्ध का सेवन करने वालों एवं बेचने वालों के विरुध्द काम्बिंग गस्त कर सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है । पुलिस अधीक्षक बडवानी के निर्देश के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी. प्रजापति तथा एस.डी.ओ.पी. अनुभाग बडवानी श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना बडवानी पुलिस द्वारा दिनाँक 03/01/2023 की रात्री में काम्बिंग गस्त की गई ।

काम्बिंग गस्त के दौरान आरोपी बलराम पिता चुन्नीलाल केवट उम्र 23 साल निवासी ग्राम कसरावद थाना बडवानी को अवैध रुप से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब ले जाते पकडा । गस्त के दौरान 07 गिरप्तारी वारंट तामिल किये तथा 10 निगरानी बदमाशों एवं 01 जिला बदर बदमाशों को चैक किया गया । यह कार्यवाही नगर निकाय चुनाव संपन्न होने तक इसी प्रकार जारी रहेगी ।
विशेष भूमिका
निरीक्षक विकास कपीस ,उनि अजमेरसिंह अलावा, उनि विजय रावत, प्रआऱ 101 गुलाबसिंह, प्रआऱ 133 राजेन्द्रसिंह डावर, आऱ 111 भेरुसिंह, आऱ 295 पवन की भुमिक सराहनीय रही है ।
