बडवानी /नगर पालिक पार्षद चुनाव के लिए नामांकन फार्म जमा कराने की आज शुक्रवार 6 दिसम्बर आखरी तारीख है जिसके चलते जो भी उम्मीदवार पार्षद का चुनाव लडना चाहता है और अभी तक अपना नामाकंन-पत्र जमा नही कर सका है आज दोपहर 3 बजे तक अपना नामाकंन फार्म जमा करा सकता है। चर्चा है कि वार्डो में भाजपा व कांग्रेस समर्थित एक से अधिक दावेदार पार्टी से टिकट के लिए दावेदारी जता रहे है यही वजह है कि अभी तक दोनो ही दलों ने वार्डवार अपने अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी नही की है। कहा जा रहा है कि बगावत के चलते एन वक्त पर ही अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी हो सकती है। सबसे अधिक जोर अजजा महिला वर्ग के लिए आरक्षित वार्ड क्रमांक 4, 8, 10, और 24 के लिए ही मश्क्कत चल रही है। जिसमें वार्ड 8 और 4 महत्वपूर्ण माने जा रह है। वार्ड नम्बर 8 से भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रदेश सरकार में केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल की पत्नी पूर्व नपाअध्यक्ष का नाम सुखियों में चल रहा है वही वार्ड 4 से रेखा विष्णु वनड़े के मैदान में उतरने की चर्चा है। खैर किस-किस वार्ड से कौन-कौन प्रत्याशी होगा मैदान में यह 9 दिसम्बर नाम वापसी के बाद स्पष्ट हो जाऐगा ?
गुरूवार को नगर पालिका बड़वानी में 15 नामांकन कराये जमा
नगर निकाय निर्वाचन में नाम निर्देशन फार्म जमा कराने के छठवे दिवस गुरूवार को नगर पालिका बड़वानी के वार्ड क्रमांक 3 में 3 नामांकन, वार्ड क्रमांक 4 में 2 नामांकन, वार्ड क्रमांक 5 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 9 में 2 नामांकन, वार्ड क्रमांक 11 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 18 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 19 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 21 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 22 में 1 नामांकन तथा वार्ड क्रमांक 23 में 2 नामांकन जमा कराए गए।
