इंदौर /  प्रवासी भारतीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति सहित 29 देशों के राजनयिक शामिल होंगे। 50 लोगों को जेड प्लस सुरक्षा दी जाएगी। एसपीजी की टीम निर्धारित प्रोटोकाल के तहत काम कर रही है। एक अतिरिक्त हेलीपैड का निर्माण पार्क होटल के पास किया गया है। सभी मेहमान विदेश से आ रहे हैं, इसलिए कोविड प्रोटोकाल का पालन होगा। वहीं सम्मेलन के दौरान आम जनता को परेशानी न हो, इसका पूरा प्रयास किया जाएगा। 8 जनवरी से शहर में हो रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पत्रकार वार्ता में संभागायुक्त डा. पवन शर्मा, कलेक्टर डा. इलैयाराजा टी, पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र और निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने संबोधित किया।

कलेक्टर ने कहा कि एयरपोर्ट पर प्रवासी भारतीयों का स्वागत शाल-श्रीफल से किया जाएगा। उनके होटल तक जाने के लिए बस, प्राइवेट कार और टैक्सी का इंतजाम है। शहर की 37 होटलों में ठहरने की व्यवस्था की गई है। होम स्टे में भी मेहमान रहेंगे। पुलिस आयुक्त ने बताया कि तीन डीआइजी, 15 एसपी स्तर के अधिकारी हमें मिले हैं। सात हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मी और हमारे पुलिस बल के साथ कुल 10 हजार पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था में रहेंगे। ड्रोन और वाच टावर की मदद से सुरक्षा की जाएगी। प्रमुख पयर्टन स्थलों पर भी अस्थायी चौकी बनाई जाएगी।

भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए पुलिस सुरक्षा इंतजामों को लेकर पूरी तैयारी कर चुकी है। पुलिस ने 8 से 12 जनवरी तक वीआइपी और अतिथियों की सुरक्षा का प्लान तैयार कर लिया है। पांच दिन तक एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल तक पूरे समय चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा। इसके लिए बाहर से भी बल बुलाया गया है। यहां पर तैनात रहने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है। इसमें सभी को अतिथियों से कैसा व्यवहार रखना है, इसकी समझाइश दी है।

यह भी कहा अधिकारियों ने

– हेल्प डेस्क पर बहुभाषिए रखे जाएंगे।

– वीआइपी की गाड़ी के लिए एयरपोर्ट पर अलग गेट बनाया गया है।

– सुपर कारिडोर का एक तरफ का रास्ता बंद किया गया है। दूसरा चालू रहेगा।

– मेहमानों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त एंबुलेंस तैनात की जाएगी। कुछ मिनटों में होटलों से अस्पताल ले जाएगी।

– डाक्टरों को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *