बड़वानी/ नगरपालिका चुनाव की प्रक्रिया के तहत नाम वापसी की आज अन्तिम तिथि है। जो उम्मीदवार चुनाव नही लड़ना चाहते है या जिन्होने डमी के रुप में फार्म दाखिल किया था ऐसे अभ्यार्थी आज 9 दिसम्बर 2022 सोमवार को दोपहर 3 बजे तक अपना नाम वापस ले सकते है। तत्पश्चात निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यार्थियों की सूची तथा निर्वाचन प्रतीकों का आंबटन होगा। ज्ञात हो कि भाजपा ने वार्ड क्रमांक 13 को छोड़कर शेष सभी 23 वार्डो के लिए बड़वानी नगर पालिका परिषद के लिए पार्षद का चुनाव लड़ने वाले अपने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषण कर दी है। कांग्रेस पार्टी व्दारा अभी तक अपने अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी नही की गई है। हालांकि वार्ड क्रमांक 1,3,4,6,8,9,10,13,14,16,19 एवं 21 यह 12 वार्ड ऐसे है जिनमें कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के सिंग्गल नामांकन पत्र है। इसलिए इन वार्डो के लिए तो पार्टी के सामने अधिकृत प्रत्याशी घोषित करने में कोई समस्या उत्पन्न नही होना चाहिए ? बताया जाता है कि बाकि के 12 वार्ड ऐसे है जिनमें कांग्रेस की और से एक से अधिक प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र भरे है, जिन वार्डो में एक से अधिक फार्म भरे गये है उनमे वार्ड क्रमांक 2,5,7,11, 12,15,17, 18,20,22,23 ओर 24 शामिल है। इन वार्डो में आपसी समन्वय के कारण पार्टी को अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी करने में देरी हो रही है। खैर आज नाम वापसी का समय 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक का है इसलिए हो सकता है पार्टी इसके पहले अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी कर दे।
