री सत्य सांई कालेज आॅफ पेरामेडिकल साईन्सेस बडवानी मंे इलैक्ट्रो होम्योपेथी के जन्मदाता डाॅ.मेंटी का जन्म उत्सव वार्षिकोत्सव के रूप में मनाया गया। संस्था परीसर में आयोजीत कार्यक्रम में मुख्य अतिथी डा. एस.एन. यादव (पूर्व कुलपति अवधेष प्रताप सिंग विष्वविद्यालय रीवा ) विषेष अतिथी डा. पुरूषोत्तम गौतम प्राचार्य शा.कन्या महाविद्यालय बडवानी , डाॅ. मदनसिंह सोलंकी बडवानी एवं डाॅ. विषाल पालीवाल चैपडा महाराष्ट्र। डाॅ. यादव ने पालको को सलाह दी की वह अपने बच्चों को तनाव मुक्त जीवन जीने दे उनकी तुलना दुसरे बच्चों से ना करे और उनके हुनर का सम्मान करे। डाॅ. गौतम ने छात्रों को सोषल मिडीया से दोस्त बडा़ने की बजाय अपने वास्तवीक दोस्त बनाने की सलाह दी ताकी वह हमारे सुख दुख में सहभागी बने।

डाॅ. मदनसिंह सोलंकी ने महाविद्यालय मे अध्यनरत् एवं यहा से उत्तीर्ण विद्यार्थीयों की मेहनत की तारीफ की। डाॅ. विषाल पालीवाल ने इलैक्ट्रो होम्योपेथी औषधी निर्माण की विघा से अवगत कराया। प्राचार्य डाॅ. राजेष जायसवाल ने संस्था से सम्बन्धीत जानकारी दी कार्यक्रम का संचालन लोकेन्द्र वमार्, अरषिया कुरैषी एवं नन्दनी पाटीदार ने किया। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का आभार डाॅ. देवेन्द्र पाटीदार, डाॅ. रेवाषंकर कुषवाह, , डाॅ. अजय कलमें , डाॅ. किरण चाव्हाण, डाॅ. सरिता चैहान और यषवंत सोलंकी ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *