बड़वानी/नाम वापसी तथा चुनार-चिन्ह आंबटन के बाद राजनेतिक दलों सहित प्रत्याशियों ने मैदान संभाल लिया है। इस बार कुछ को छोड़कर लगभग अधिकांश चेहरे नये है, जिसके चलते मतदान तिथि 20 जनवरी तक दिलचस्प मुकाबला और जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है। जिसके परिणाम 23 जनवरी को वोटो की गिनती के साथ सामने होंगे। ?ाहर के वार्ड क्रमांक 3,6,10,12,16,19 और 20 में त्रिकोणीय भिड़त होगी, इन वार्डो में कांग्रेस,भाजपा के साथ-साथ आम आदमी पार्टी व निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमा रहे है। वार्ड क्रमांक 18 जिसमें वर्ष 2018 के पिछले चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री नन्दराम कुशवाह निर्विरोध चुने गये थे इस बार इस वार्ड में सर्वाधिक 5 प्रत्याशी मैदान में है। बाकि के शेष वार्डो में कांग्रेस और भाजपा में सीधी टक्कर है। दोनो ही राजनेतिक दल इस बार अपनी-अपनी परिषद बनाने का दावा कर रहे है लेकिन मतदाताओ के मन में क्या है यह तो 23 जनवरी को मतगणना के दिन ही पता चलेगा कि इस बार किसकी परिषद बनती है ?

