बड़वानी / दिनांक 02.07.2017 को प्रीएमएलसी जांच पर से पर आरोपी लालसिंग पिता सखाराम भीलाला 20 वर्ष नि. होलगांव के विरुध्द थाना हाजा पर अप.क्र. 109/2017 धारा 294,323,506 भादवि का पंजीबध्द कर न्यायालय में पेश किया गया था जिस पर आऱोपी के लगभग 05 वर्षों से फरार होने से न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय बड़वानी के द्वारा आरोपी का बेमियादी(स्थाई) गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था जिस पर पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री दीपक कुमार शुक्ला महोदय के निर्देशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री आर. डी. प्रजापति एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बड़वानी श्रीमति रूपरेखा यादव के मार्गदर्शन में मुझ उनि वीरबहादुरसिंह चौहान थाना प्रभारी सिलावद के द्वारा टीम गठित कर आरोपी की तलाश की गई जिसे आज दिनांक 16.01.2023 को सिलावद बस स्टैंड से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बड़वानी पेश किया गया ।
उक्त स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी में निम्नांकित अधिकारी/कर्मचारियो का विशेष योगदान रहा ।
– 1. उनि वीरबहादुरसिंह चौहान थाना प्रभारी सिलावद
2. प्रआर 106 उमाशंकर मुजाल्दे थाना सिलावद
3. का.प्रआर. 276 अंतरसिंह मंडलोई थाना सिलावद
