बडवानी / पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के सभी थाना प्रभारीयों को अवैध जुँआ, सट्टा व शऱाब के विरुध्द सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है, पुलिस अधीक्षक के निर्देश के पालन में तथा एस.डी.ओ.पी. अनुभाग बडवानी श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना बडवानी पुलिस द्वारा अवैध जुँआ, सट्टा व शऱाब के विरुध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी परिपेक्ष्य में दिनाँक 15-01-2023 को बडवानी पुलिस द्वारा मुखबीर की सुचना पर ग्राम कल्याणपुरा रोड किनारे से आरोपी (1) आशिफ पिता शहादत अली उम्र 40 साल निवासी सोरठ मोहल्ला बडवानी (2) अनिल पिता रमेश मेहता उम्र 45 साल निवासी रामकुलेश्वर कालोनी बडवानी को ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुँआ खेलते रंगे हाथ पकडा जिनके कब्जे से 52 ताश पत्ते व नगदी 4610 रुपये जप्त किये । वही एक आरोपी विजय पुलिस को देखकर फरार हो गया । आरोपियों के विरुध्द धारा 13 जुँआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
विशेष भूमिकाः-निरीक्षक श्री विकास कपिस, प्रआऱ 117 रामबिलास धाकड, आर 517 की भुमिका सराहनीय रही ।
