बड़वानी(रेवा की पुकार) वन मंडल बड़वानी में वन रक्षक के पद पर पदस्थ रहे स्व. जयसिंह ठाकुर की पत्नी को मृतक कर्मचारी की भविष्य निधी खाते में जमा शेष राशि भुगतान के लिए अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभाग के कर्मचारी भी ठीक ठंग से जबाव नही दे रहे है। इतना ही नही मृतक की पत्नी और परिवार के सदस्यों से विभाग इंचार्ज कर्मी अत्यधिक घटिया और अभद्र व्यवहार भी कर रहे है जिससे पीड़ित परेशान से हो गये है। इसी से त्रस्त होकर पीड़िता को बड़वानी कलेक्टर को दिनंाक 23.1.2020 को लिखित आवेदन देकर भविष्य निधी की शेष राशि दिलवाने की गुहार लगाना पड़ी है।

गौरतलब हो कि स्व. जयसिंह ठाकुर वनरक्षक के पद पर वन मंडल बड़वानी में पदस्थ रहते हुए आकस्मिक रुप से उनकी मृत्यु हो गई। मृतक कर्मचारी के जीपीएफ खाता क्रमांक एफ/एन एमपी 507349 में 1लाख 56 हजार 156 रुपये जमा है। जो कि उक्त राशि मृतक कर्मचारी की विधवा पत्नी को दी जाने बावद प्राधिकार पत्र जारी करने हेतु पास बुक भेजी गई थी, परन्तु महालेखाकार(लेखा एप हकदारी) व्दितीय निधी 21 म.प्र. ग्वालियर के व्दारा प्राधिकार पत्र क्रमांक/निधी/एफडी 13/3225 दिनांक 25.1.2013 से राशि रुपये 1,14,355=00 ही जारी हुआ है। जिसका भुगतान तो प्राप्त हो गया। जबकि 41801 रुपये का भुगतान अभी भी बाकि है। ज्ञात हो कि वर्तमान में सेंधवा डीएफओ के पास ही बड़वानी का प्रभार है जिनसे बहुत कम सम्पर्क पीड़िता का हो पाता है। पीड़िता विभागीय कर्मचारियों से जब भी सम्पर्क करती है तो उनके व्दारा अभद्र एवं घटिया व्यवहार किया जाता है। ऐसे में पीड़ित परिवार मानसिक रुप से काफी परेशान हो चुका है। विभागीय कर्मचारियों को चाहिए कि वह सम्बन्धित से ठीक व्यवहार करें और जो भी कठिनाई आ रही है उसका अपने उच्च अधिकारी से मार्गदर्शन लेकर निराकरण करें। पीड़िता ने इसकी शिकायत सीएम हेल्प लाईन में भी की है अब देखना यह होगा कि शासन-प्रशासन विधवा पीड़िता की क्या मदद कर सकता है या यूॅ ही अपने हक व अधिकारी के जमा पैसे के लिए उसे परेशान होते रहना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *