बडवानी  / दिनाँक 19/01/2023  की रात्री में फरियादी अनिल पिता नवलसिंह अवास्या निवासी अमलाली हाल मुकाम भवानी नगर बडवानी ने थाना आकर बताया कि मै एक्सिंस बैंक में गार्ड की नौकरी करता हुँ, आज मै अपने घर से लोन लेने के लिये सोने की चैन,एक सोने की अंगुठी तथा सोने के एक जोड टाप्स किमती करीबन एक लाख रुपये लेकर एक्सींस बैंक गया था, बैंक जाकर मैने सोच विचार किया कि रकम रखकर लोन लेता हुँ,तो भविष्य में रकम छुडाने मे दिक्कत आ सकती है।

तो मैने लोन लेन का विचार त्यागकर  उक्त रकम को अपनी टिफिन मे रोटी के साथ रखकर टिफिन को गाडी में टाँगकर अपने घर भवानीनगर जा रहा था, कि पुराना कलेक्टर कार्यालय के सामने मेरी मोटर साईकिल अचानक स्लिप होने  से गिर गयी, जिससे मोटर साईकिल पर टंगा टिफिन भी गिर गया, मैने आसपास तलाश किया  टिफिन नही मिला तो, मै बडवानी कोतवाली पुलिस को सुचना दी, जो कोतवाली पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये मेरे टिफिन तथा उसमे रखी सोने की चैन,एक सोने की अंगुठी तथा सोने के एक जोड टाप्स किमती करीबन एक लाख रुपये ढुँढकर आज मुझे वापस लोटायी। उक्त कार्य के लिये मै बडवानी पुलिस की सराहना करता हुँ

 विशेष भूमिकाः – निरीक्षक विकास कपीस, उनि अजमेरसिंह अलावा, प्रआऱ 117 रामविलास धाकड, प्रआऱ 117 रामविलास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *