बडवानी  / जिला बडवानी मे संपत्ती संबंधी अपराधो की रोकधाम हेतु पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा सभी थाना प्रभारियों को नियमित रुप से चेकिंग करने एवं संदिग्धो पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य मे थाना सिलावद पुलिस को दिनांक 17.01.2023 को मुखबिर सुचना प्राप्त हुई की सिलावद बडवानी मेन रोड पर सेमल्या खोदरा फाटा जुनाझिरा के अंदर राह चलते व्यक्तियों से डकैती करने की योजना बनाकर रुके हुये एवं राह चलते व्यक्तियो से मारपीट कर सामान लूट सकते है मुखबीर की सुचना  पर विश्वास करते थाना प्रभारी सिलावद द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सुचना से अवगत कराते पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी. प्रजापति के निर्देशन मे तथा एस.डी.ओ.पी. रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सिलावद के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा बताये गये स्थान पर दबिश देकर आरोपियों को पकडा

तथा आरोपियों के पास से घटना मे प्रयुक्त एक लोहे का चाकू, एक देशी कट्टा ,04 बोर राउणड, एक लकडी का डंडा, 03 एच.एफ डिलक्स मो.सा., एक लोहे की सबल,एक लोहे का धारदार फालिया,एक पिस्टल व 01 जिंदा राउण्ड व एक खाली खोका कुल किमती 1,63,500/रु. का आरोपियों के कब्जे से जप्त किया जाकर थाना सिलावद पर अपराध क्रमांक 23/2023 धारा 399,402 भादवि 25(1)A,25 B, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द किया जाकर विवेचना मे लिया गया । आरोपियों से टीम द्वारा सख्ति से पुछताछ की गई जिसमें उनके द्वारा बडवानी जिले के अन्य थाना क्षेत्र जैसे-अंजड,राजपुर,कोतवाली आदि जगह से मो.सा.,ड्रीप लाईन ,पानी की मोटर, बांस व लकडी आदि की चोरी करना स्वीकार किया गया । आरोपियो का पुर्व रिकार्ड देखते थाना कोतवाली एवं सिलावद मे मारपीट एवं चोरी के अपराध पंजीबध्द होना पाया गया । उक्त आरोपियों गिरफ्तारी से थाना सिलावद, बडवानी एवं अंजड मे पंजीबध्द कुल 18 मामलों का खुलासा हुआ है । जिसमें चोरी एवं नकबजनी के अपराध पंजीबध्द है ।

तरीका-ए-वारदात गिरोह की मुखिया महिला होने से इन पर सामान्यतः कोई संदेह नही कर पाता था तथा ये लोग पहले अच्छे तरीके से जगह की रैकी कर घटना को अंजाम देते थे।

विशेष भूमिका

उक्त कार्यवाही मे थाना सिलावद से थाना प्रभारी उनि वीरबहादुरसिंह चौहान,कार्य.सउनि कृष्णाकुमार आर्य, आर. ज्ञानेश्वर, आर. आत्माराम खोडे की विशेष भूमिका रही जिन्हे पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।

आरोपी के नाम पता –

01. राकेश उर्फ राकसिया पिता सुमला वास्कले उम्र 21 साल नि. जुनाझिरा सिलावद

02. बादल पिता नानुराम वासक्ले उम्र 20 साल नि. जुनाझिरा,

03.तुफान पिता तारिया सोलंकी उम्र 21 साल नि. सिलावद,

04. सोहन पिता गोपाल काग उम्र 40 साल नि. रेहगुन थाना बडवानी ,

05. छोटु उर्फ मोहित पिता उत्तम काग उम्र 20 साल नि. साली थाना राजपुर,

06. राधाबाई पति सोहन काग उम्र 40 साल नि. रेहगुन थाना बडवानी

चोरी के अपराध मे जप्त माल मश्रुका  

थाना सिलावद-  35 किलो कॉपर वायर, 01 एच.एफ. डिलक्स मो.सा., चोरी गया सायलेंसर , एक 05HP की मोटर कुल मश्रुका 90,450/-रु.

थाना अंजड़- एक कृषि यंत्र कल्टीवेटर, एक एच.एफ. डिलक्स मो.सा. कुल किमती 80,000/-रु.

थाना बडवानी- 03 हजार नग बांस की लकडी, ड्रीप लाईन,एक 05HP की मोटर,एक 03HP की मोटर, 02 कृषि यंत्र मिसाईल,02HP की मोटर. 02 एच.एफ. डिलक्स मो.सा. कुल किमती 3,67,000/-रु

कुल मुश्रका डकैती एव चोरी का -7,00,950/-रु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *