बड़वानी / प्रदेश की 19 नगरीय निकायों के साथ-साथ जिले की 2 नगर पालिका तथा 5 नगर पंचायतों में पार्षद पद के लिए हुए मतदान की मतगणना कल दिनांक 23 जनवरी को सुबह 9 बजे से प्रारम्भ होगी। ज्ञात हो कि जिले की नगरीय निकायों में जो मतदान हुआ है उसमें बड़वानी में 69.04, सेंधवा में 66.23, राजपुर में सर्वाधिक 80.11, पलसुद में 77.38, अंजड़ में 75.93, पानसेमल में 72.41 तथा खेतिया नगर पंचायत में 74.26 प्रतिशत मतदान हुआ है। बड़वानी नगरपालिका के 24 वार्डो की भी मतगणना शहर के उत्कृष्ट स्कुल में प्रातः 9 बजे से प्रारम्भ होगी। जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन की तमाम व्यवस्थाऐं पूर्ण है। बड़वानी नगरपालिका के परिणामों पर दोनो ही दलों के दिग्गज नेताओं की पेनी नजर है। चर्चा है कि शहर के 24 वार्डो के परिणाम 10-14 या 11-13 की संख्या में सामने आ सकते है। ऐसे में जोड़-तोड़ की गणित से भी इंकार नही किया जा सकता है। खैर जो भी हो कल सुबह 9 बजे के बाद परिणाम सबके सामने होंगे। कहा जा रहा है कि आने वाले परिणाम इस साल के अंत में होने वाले विधान सभा चुनावों पर असर डाल सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *