पलसूद / पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा सभी थाना प्रभारियो को नकबजनी चोरी, देशी विदेशी अवैध शराब व अवैध पशु परिवहन व अवैध हथियारो की घटनाओ पर अंकुश लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया था ।

 दिनांक 25.01.2023 को विश्वसनीय सुचना मिली कि सेंधवा तरफ से एक कार क्र.एम.पी.09 डब्ल्यु.एल. 1530 पलसुद तरफ आ रही है जिसको चैक करने पर हथियार मिल सकते है सुचना पर पलसुद पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ पलसुद टोल प्लाजा पर नाका बंदी कर उक्त कार को रोका चालक से नाम पुछते राहुल उर्फ ऋषभ पिता कल्याण शर्मा नि.महाराज गली सेंधवा व बाजु की सीट पर बैठा व्यक्ति मौका पाकर कार से निकल कर भाग गया । राहुल ने भागने वाले व्यक्ति का नाम राम शर्मा पिता शंकर शर्मा नि. सेंधवा का होना बताया । राहुल शर्मा की कार की बारिकी से तलाशी लेते कार में रखे एक बाक्स में 13 नग बारूदी हाथ गोले जो सुतली से बंधे होकर प्रत्येक गोले का वजन लगभग 400 से 500 ग्राम पाया गया  जिनके सम्बंध में राहुल द्वारा वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किये । जो मौके पर हाथ गोले 13 नग व मारुति बलेनो कार जप्त कर उक्त विस्फोटक हाथ गोले बम खतरनाक होने से सुरक्षित थाना परिसर में रखे जाकर बी.डी.डी एस. टीम निमाड़ रेंज खरगोन को थाना पर बुलायी जाकर सभी हाथ गोला बमों को निष्क्रीय कराया गया व जाँच रिपोर्ट प्राप्त की जाकर राहुल शर्मा को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी राहुल उर्फ ऋषभ पिता कल्याण शर्मा नि.महाराज गली सेंधवा व फरार आरोपी राम शर्मा पिता शंकर शर्मा नि. सेंधवा के विरूद्ध विस्फोटक अधिनियम में प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की जा रही है  ।

            विशेष भूमिका

 निरी.बी.आर.वर्मा थाना प्रभारी पलसूद, सउनि. महेंद्रसिंह चौहान ,सउनिरी ब्रजेश मिश्रा ,सउनिरी. पुरण मण्डलोई , आर निर्मल मण्डलोई की । उक्त टीम को श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *