बड़वानी / सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल में ‘जोश’ परीक्षा का आयोजन । जयपुरिया स्कूल्स कॉर्पोरेट के द्वारा किया गया । इस परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले को ७००० रुपये, द्वितीय स्थान पाने वाले को ५००० रुपए तथा तृतीय स्थान पाने वाले को ३००० रुपए का पुरस्कार दिया जाना है । विभिन्न शहरों की स्कूलों से लगभग १० ० विद्यार्थियों ने भाग लिया । इस परीक्षा का उद्देश्य मुख्य परीक्षा हेतु अपने पाठ्यक्रम की पुनरावृत्ति करना है तथा अपने स्तर की जाँच करना है । संस्था की प्राचार्या रानी पौनम्मा ने कहा कि यह विद्यार्थी को परीक्षा पूर्व अच्छी तैयारी करने का श्रेष्ठ माध्यम है । इससे आत्मविश्वास बढ़ता है । इस अवसर पर संस्था के चेयरमेन डॉ. राजेन्द्र मालवीया, पालकगण, स्टॉफ, एवम् विद्यार्थी उपस्थित थे।
