बडवानी / आज दिनांक 30.01.23 को पुलिस अधीक्षक बडवानी, श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा आसूचना संकलन करने वाले कर्मचारियों की बैठक ऑनलाईन गुगल मीट से ली गई । मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी माह में प्रमुख त्यौहार जिसमें रविदास जयंती, माघी पूर्णिमा, वेलेन्टाईन-डे, महाशिवरात्रि, छत्रपति शिवाजी जयंती, सोमवती अमावस्या, भगौरिया आदिवासी पर्व, होली का दहन, होली धूलेडी, शब-ए-बारात, रंग पंचमी त्यौहार आदि के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जाकर उक्त त्यौहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था इंतजामों की समीक्षा कर आवश्यक तैयारियों के दिशा निर्देश दिये गये।

यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए बिना हेलमेट पहनने वाले वाहन चालको, तेज गति से वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने, अवैध शराब बेचने, मादक पदार्थ का परिवहन करने वाले आदि पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये। अपने-अपने थाना क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के पूर्व बैठक ली जावे कार्यक्रम शांति पूर्वक मनाने हेतु विस्तृत चर्चा कर कार्यक्रम स्थल व जुलूस मार्गो का बारिकी से निरीक्षण कर सुरक्षा के समुचित पुख्ता इंतजाम करना सुनिश्चित करे। संवेदनशील स्थान को चिन्हित कर फिक्स पिकेट लगाये जाकर पहले से सुरक्षा के प्रबंध कर लिये जावे आदि के संबंध में निर्देश दिये। सभी सूचना संलकन में लगे पुलिस कर्मी अधिक से अधिक जानकारी एकत्रित करे व प्रभावी कार्यवाही सम्पादित करने हेतु निर्देशित किया ।
