बड़वानी /बड़वानी कलेक्टर अमित तोमर ने कलेक्ट्रेट परिसर के बगीचों को पुनः रमणीय बनाने के निर्देश, नगर पालिका सीएमओ कुशल सिंह डोडवे को दिए हैं। शनिवार को कलेक्टर श्री तोमर ने संपूर्ण कलेक्टर परिसर का निरीक्षण कर पूर्व से निर्मित विभिन्न स्थानों के बगीचों को पुनः रमणीय बनाने की कार्यवाही प्रारंभ करवाई है। इसके तहत प्रथम चरण में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने एवं दोनों साइड तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने के बगीचों को पुनः रमणीय बनाया जाएगा। इसके पश्चात कलेक्टर परिसर के अंदर एवं बाहर स्थित अन्य बगीचों का कायाकल्प किया जाएगा।
