सेंधवा / दिनांक 10.12.2022 को सेंधवा निवासी फरियादी ने सायबर सैल बड़वानी को लिखित शिकायत की थी कि उक्त व्यक्ति एवं उसकी पहचान की महिला की फोटो लगाकर दोनो के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हे बदनाम करने की नियत से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर गंदे गंदे मेसेज कर अश्लील फोटो शेयर की है जिससे फरियादी एवं महिला की पारिवारिक एवं सामाजित छवि धुमिल हुई है । उक्त शिकायत से थाना सेंधवा शहर पर अपराध क्रमांक 40/2023 धारा 292,419,465,509,500 भादवि व 66-सी,66-डी,67-ए आईटी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
थाना प्रभारी राजेश यादव द्वारा मामले की गंभीरता लेते हुए फरियादी एवं उनकी पहचान की महिला की पारिवारिक एवं सामाजिक पृष्ठभुमी को ध्यान मे रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री दीपक शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी.प्रजापति एवं एसडीओपी श्री कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन मे टीम गठित कर सायबर सैल बड़वानी द्वारा जाँच कि गयी, जिसमे उक्त फर्जी फेसबुक आईडी रविन्द्र उर्फ रवि पिता अन्ना सोनोने निवासी दावल बैडी सेंधवा द्वारा बनाना एवं चलाना पाया गया । आरोपी रविन्द्र उर्फ रवि को हिरासत मे लेकर घटना मे प्रयुक्त मोबाईल जप्त किया गया ।
टीम मे शामील
निरीक्षक राजेश यादव, उनि रितेश खत्री सायबर प्रभारी, सउनि सतीश पवार, सउनि संजय पाटीदार,आर.591 निरज डाँगरे, आर 639 विनोद पाटीदार , आर.556 सतीश थाना सेंधवा शहर, प्रआर.180 योगेश पाटील, आर.अर्जुन नरगावे, आर.अरुण मुजाल्दा,आर.विशाल दसौंधी, आर.मड़िया डावर सायबर सेल बड़वानी, एवं समस्त थाना सेंधवा शहर स्टाफ की विशेष भुमिका रही है ।
