इंदौर / साइबर क्रिमिनलों ने रुपये ऐंठने के नए-नए तरीके इजाद कर लिए हैं। एमआइजी थाना क्षेत्र निवासी एक युवती को एक बदमाश ने निजी मोबाइल नेटवर्क कंपनी का कर्मचारी बनकर काल किया। उसने कहा कि आपने नेटवर्क संबंधी शिकायत की थी। इसके बाद युवती ने कहा कि बहुत पहले शिकायत की थी। अभी कोई परेशानी नहीं है। इसके बाद फीडबैक के लिए *401* 7003363958 नंबर पर मिस्डकाल देने के लिए कहा।
युवती उसकी बातों में आ गई। कुछ ही सेकंड में युवती का वाट्सएप बंद होकर आरोपित के फोन में चालू हो गया। युवती के नंबर पर कोई भी फोन लगा रहा है तो वह भी आरोपित के पास पहुंच रहा है। इसके बाद अब वह युवती के दोस्तों को मैसेज कर पैसों की मांग कर रहा है। एक दोस्त ने दो हजार उसके बताए खाते में भेज भी दिए। युवती ने बताया कि शनिवार को दोपहर में फोन आया। इसके बाद से वह परेशान कर रहा है।
फोन लगाकर पैसों की मांग कर रहा है। मेरे नंबर से अपने फोन में वाट्सएप चला रहा है। मेरे परिचितों के नंबरों पर मैसेज कर पैसों की मांग कर रहा है। अब अपने फोन में वाट्सएप दोबारा चालू कर रही हूं तो भी नहीं हो रहा है। युवती बीकाम की छात्रा है। वह दोस्तों के साथ शिकायत दर्ज करवाने पलासिया कंट्रोल रूम और एमआइजी थाने पर पहुंची।
सावधान रहें
*401* के बाद नंबर डायल कर कोई भी व्यक्ति फोन लगाने को कहें तो ऐसा बिल्कुल ना करें। ऐसे में आप भी साइबर क्राइम के शिकार हो सकते हैं। किसी को भी ओटीपी शेयर न करें।
अश्लील आवाज निकाल रहा आरोपित
आरोपित को जब युवती की दोस्त ने वाट्सएप पर वीडियो काल किया तो वह अजीब बातें करने लगा। बार-बार अश्लील आवाजें निकालकर डराने का प्रयास कर रहा था। उसे किसी का डर नहीं है, वह अपना चेहरा भी दिखाने से डर नहीं रहा है। जब भी वाट्सएप से उसे फोन लगाया जा रहा है, वह जवाब भी दे रहा है।
