बड़वानी /राजस्व विभाग शासन का महत्वपूर्ण विभाग होता है, हर व्यक्ति कही न कही राजस्व विभाग से जुड़ा रहता है। अतः राजस्व विभाग के अधिकारी शासन के नये नियमों की जानकारी अपने पास रखे एवं समय-समय पर खुद को अपडेट करके कार्यो में प्रगति लाये।
कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने सोमवार को कलेक्टरेट सभागृह बड़वानी में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक के दौरान उक्त बाते कही। इस दौरान कलेक्टर ने यह निर्देशित किया कि सीएम हेल्प लाईन के 50 दिवस से अधिक के प्रकरणों जानकारी संकलित कर उनके निराकरण के प्रयास किये जाये। अधिकारी खुद ही शिकायतकर्ता से चर्चा करे एवं यह प्रयास करे कि एल वन स्तर पर ही शिकायत का निराकरण करे। कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि शासन के नये नियमों के अनुसार 31 दिसम्बर 2016 के पहले की अवैध कालोनियों को वैध किया जाये तथा इसके बाद की अवैध कालोनियों को तोड़कर कालोनीनाईजर के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जाये।
कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने किया जिला चिकित्सालय बड़वानी का निरीक्षण

कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने सोमवार की देर शाम को जिला चिकित्सालय बड़वानी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे एवं सिविल सर्जन डाॅ. मनोज खन्ना से जिला चिकित्सालय में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं एवं जिला चिकित्सालय में मरीज के आने से लेकर उसके उपचार तक की समस्त कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने सर्वप्रथम ओपीडी, डाक्टर्स ड्यूटी रूम, लेबोरेटरी, दवाई वितरण कक्ष, ब्लड बैंक यूनिट, जनरल वार्ड, आईसीयू, ट्रामा सेंटर, आक्सीजन प्लांट, रसोई घर एवं शासकीय आयुष चिकित्सालय का निरीक्षण किया
जिला खनिज अधिकारी श्री घनश्याम धनगर ने अवैध उत्खन्न एवं संलग्न परिवहन मालिकों को दी कड़ी चेतावनी

जिला खनिज अधिकारी श्री घनश्याम धनगर के निर्देशन में खनिज निरीक्षक श्री शांतिलाल निनामा ने ठीकरी एवं एवं ग्राम भीलखेडा में अवैध खनिज उत्खनन करते हुए 4 टेक्टर – ट्राली को जप्त किया है।
जिला खनिज अधिकारी श्री घनश्याम धनगर से प्राप्त जानकारी अनुसार ठीकरी में 1 ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर ठीकरी थाने की सुरक्षा में एवं 3 ट्रेक्टर ट्रॉली को भीलखेडा से जप्त कर कलेक्टरेट कार्यालय परिसर बड़वानी की सुरक्षा में खड़े किये गये।
जिला खनिज अधिकारी श्री घनश्याम धनगर ने अवैध उत्खन्न एवं परिवहन में संलग्न वाहनों के मालिकों को चेतावनी दी है कि खनिज विभाग द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। अतः शासकीय कोष में रायल्टी जमाकर शासन के निर्देशानुसार खनिज का परिवहन करे।
