बड़वानी / हाल ही में सम्पन्न नगरीय निकाय चुनाव के बाद गठिन नवीन परिषद से शहरवासियों को काफी उम्मीद है। इसलिए भी चुनाव दौरान प्रदेश के सीएम श्री शिवराजसिंह चैहान ने जन सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा पार्षदों के पक्ष में मतदान करने तथा भाजपा की परिषद बनने पर बड़वानी को मिनि स्मार्ट सिटी बनाने का आश्वासन दिया था। उसके बाद से शहरवासियों की हाल ही में गठित नगरपालिका परिषद से काफी उम्मीदें है। इसलिए भी कि प्रदेश और देश में सरकार भाजपा की तो स्थानीय सरकार भी भाजपा की बन चुकी है। जनचर्चा है कि नव-गठित नगरपालिका परिषद की सर्वप्रथम शहर की खस्ताहाल सड़को के निर्माण तथा सीएम श्री शिवराजसिंह की हाल में अवैध कालोनियों को वैध करनें की घोषणा को प्राथमिकता होना चाहिए ताकि एक और कालोनियों में मूलभूत सुविधाऐं उपलब्ध हो सके साथ ही हर क्षैत्र में नवीन सड़को के निर्माण से बड़वानी को अपनी प्रारम्भिक ‘‘मिनि कश्मीर’’ नाम की पहचान पुनः प्राप्त हो सके ?
