पुलिस कमिश्नर श्री हरिनारायण चारी द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में अवैध रूप से  अनैतिक देह व्यापार व यौन कृत्य का कारोबार संचालित करने वाले आरोपियों के संबंध में आसूचना संकलित कर कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(क्राइम) श्री राजेश हिंगणकर को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में  पुलिस उपयुक्त (क्राईम ब्रांच) श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे अवैध रूप से अनैतिक देह व्यापार करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु क्राइम ब्रांच टीम को निर्देशित किया गया था ।

        इसी कड़ी में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि थाना तेजाजी नगर क्षेत्र में G 2बल्लव टाउन श्री कृष्ण अपार्टमेंट लिंबोदी में अवैध रूप संचालित अनैतिक यौन कृत्य व देह व्यापार की गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है जिसमें युवतियों से देह व्यापार कराया जा रहा है। प्राप्त सूचना की पुष्टि हेतु क्राईम ब्रांच ने रैकी की जहां पर कुछ गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुईं  जिसपर  क्राईम ब्रांच टीम व थाना तेजाजी नगर के साथ संयुक्त कार्यवाही कर मुखबिर द्वारा बताए तेजाजी नगर क्षेत्र में G 2बल्लव टाउन श्री कृष्ण अपार्टमेंट लिंबोदी तेजाजी नगर  पर छापामार कार्यवाही की गई जहां मौके पर मकान में कई  युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिली।

क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में 04युवतियों व 01युवकों को मौके से हिरासत में लिया गया जिसमे  संचालक सहित 4 देशी विदेशी लड़किया को पकड़ा। गिरफ्तार किये गये संचालक जाहिद खान कुख्यात सेक्स रैकेट चलाने बाला सरगना है जो पिछले 15 साल से सेक्स रैकेट देह व्यापार का का धंधा कर रहा है  1.जाहिद पिता जुम्मन खान G 2 बल्लव टाउन श्री कृष्ण अपार्टमेंट लिंबोदी तेजाजी नगर  इंदौर हैं ।

      मौके पर कार्यवाही करते हुये टीम ने पाया कि मकान के अलग अलग  कमरों में ग्राहकों के साथ सभी युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में देह व्यापार करती थी जहां पर यौन क्रिया में प्रयोग होने वाली आपत्तिजनक सामग्री भी मिली तथा जाहिद खान  ने पूछताछ में बताया की  तेजाजी नगर क्षेत्र में G 2बल्लव टाउन श्री कृष्ण अपार्टमेंट लिंबोदी तेजाजी नगर का मकान उसका स्वयं का लिया हुआ है जिसमें  देह व्यापार का संचालन कर ग्राहकों से युवतियां पसंद करवाकर तीन हजार से पांच हजार के बीच रुपए ब ड्रांस पार्टी के 20से 25 हजार रुपए पर नाइट लेता था स्वयं के मकान के अलावा इंदौर शहर के बड़े बड़े होटल में रूम उपलब्ध करवाकर सेक्स रैकेट चलाता था  है और पैसे का एक हिस्सा युवती को देना कबूला। जाहिद खान ने पूछ ताज मैं कबूला की इसके अलावा मेरे पास इंदौर बड़वानी सेंधवा खरगोन खड़वा धार कुक्षी धरमपुरी देवास भोपाल बुरहानपुर महाराष्ट्र के बड़े बड़े सेठ लोग मेरे ग्राहक है जिनको मैं इंदौर के बड़े बड़े होटल में लड़किया को देह व्यापार ब ड्रांस पार्टी में नशा खोरी हेतु उपलब्ध करवाता था जिन्हे इंदौर मऊ के बड़े बड़े होटल के अलावा   पलाश होटल धामनोद संस्कार होटल बड़वानी के मालिक कुख्यात सटोरिया मिच्चू सोनी के माध्यम से रूम बुक करवाकर ग्राहकों को देशी विदेशी लड़किया ड्रांस पार्टी ब सेक्स करवाने  हेतु उपलब्ध करवाता था जाहिद खान द्वारा पूछ ताज मैं बताया गया की में ग्राहकों को व्हाट्सएप के मध्यम से फोटो उपलब्ध करवा कर सेक्स रैकेट चलाता है मेरे खिलाफ अलग अलग थानों में सट्टा जुआ के अपराध पंजीबद है ! इसमें और बड़े  खुलासा होने की संभावना है

सभी 01 युवक व 04 महिलाओं कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर नगद 10,300/– एवं आपत्तिजनक सामग्री जप्त की गई है। आरोपियों के विरूद्ध तेजाजी नगर जिला इंदौर में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *