बड़वानी/एक लम्बे समय से बड़वानी जिलावासी शासकीय मेडिकल कालेज खोले जाने की मांग करते आऐ है। बड़वानी आदिवासी बाहुल्य जिला होने व वर्तमान समय में भौगोलिक स्थिति और जनसंख्या अनुपात को देखते हुए तथा प्रधानमंत्री के आकांक्षी जिलों में शामिल होने के बावजुद बड़वानी जिलेवासी शासकीय मेडिकल कालेज जैसी सुविधाओं के लिए तरस रहा है जबकि मेडिकल सुविधाओं के मामले में बड़वानी शुरु से ही बेहतर रहा है। जिला बनने से पूर्व खरगोन जिले का जिला अस्पताल बड़वानी जिला मुख्यालय पर ही स्थित था। बड़वानी जिला अस्पताल में जिले के दूर-दराज क्षेत्रो से ही नहीं बल्कि खरगोन,धार,झाबुआ व अलिराजपुर जिले से भी मरीज इलाज के लिए आते है जिन्हें गंभीर बीमारियों के लिए अन्य बड़े शहरों में जाना पड़ता है जो गरीब आदिवासी या अन्य वर्ग के लोगों के लिए पैसों की कमी के लिए कष्टदायी होता है। कहा जाता है कि वर्तमान में बड़वानी जिले का केन्द्र व राज्य सरकार में ख्यातनाम प्रतिनिधित्व है ऐसे में जिले को शासकीय मेडिकल कालेज की उपलब्धि प्राप्त हो सकती है ? जिसका सीधा लाभ क्षेत्र के गरीब आदिवासी व अन्य सर्वहारा वर्गे के लोगों को मिल सकता है।
