बडवानी / पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के सभी थाना प्रभारीयों को आगामी त्यौहारों को देखते हुये बडवानी क्षेत्र में काम्बिंग गस्त कर सम्पंत्ति सम्बंधी अपराधियों, निगरानी बदमाशों, गुण्डा बदमाशो, अवैध शराब, जुँआ , सट्टा चलाने वालों एवं असामाजिक तत्वों की चैकिंग कर उनके विरुध्द सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है, ताकि आगामी त्यौहार शांतिपुर्वक सम्पंन्न हो। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के पालन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी. प्रजापति एवं एस.डी.ओ.पी. अनुभाग बडवानी श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्ग निर्देशन में बडवानी कोतवाली पुलिस द्वारा दिनाँक 22/02/2023 की रात्री में काम्बिंग गस्त की गई। काम्बिंग गस्त के दौरान 1 स्थाई वारंटी एवं 11 गिरप्तारी वारंटियों , तथा रात्रि में जॉगर्स पार्क के आसपास संदेहीयो को चेक करते हैं 2 आरोपियों राकेश पिता गुलु निरगुडे निवासी पानवाडी मोहल्ला बडवानी (2) बनु पिता कुँवरसिंह मंडलोई निवासी मम्मई माता मंदीर के पास बडवानी को रंगे हाथ जुंआ खेलते पकडा जिनके कब्जे से 52 ताश पत्ते व नगदी 600 रुपये जप्त किये तथा गस्त के दौरान 9 निगरानी बदमाशों, 5 गुण्डा बदमाशों की चैक किया गया। गिरप्तार शुदा वारंटियों को आज दिनाँक 23/02/2023 को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
विशेष भूमिकाः-निरीक्षक विकास कपिस, उनि अजमेरसिंह अलावा, उनि कमल मोरे, प्रआऱ 101 गुलाबसिंह ,प्रआऱ 133 राजेन्द्र,आर 504 नवीन, आर 642 अनिल, आर 295 पवन, आर 254 दिपक, आर 553 अजय, आर 111 भेरुसिंह आदि की भुमिका सराहनीय रही है।
