बड़वानी / पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला व्दारा स्थानीय कन्ट्रोल रूम  पर बड़वानी थाना कोतवाली तथा सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत डकैती की  तैयारी करते हुए  दो अलग-अलग वारदातो का बड़ा खुलासा किया। एसपी श्री शुक्ला ने बताया कि-

डकैती की तैयारी करते गिरोह पर थाना कोतवाली बडवानी पुलिस की बडी कार्यवाही 2 देशी कट्टे, 2 कारतुस, 1 धारदार फालिया, 1 लोहे का चाकु, 2 बाँस के लठ्ठ व 3 मोटर साईकिलें आरोपियों के कब्जे से जप्त

बडवानी /   सम्पंत्ति सम्बंधी अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक श्री दिपक कुमार शुक्ला द्वारा जिला बडवानी के सभी थाना प्रभारियों को नियमित रुप से चैकिंग करने एवं संदिग्धों पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया था, पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी के निर्देश पालन में कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग कर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है, इसी तारतम्य में थाना कोतवाली बडवानी पुलिस को दिनाँक 22/02/2023 को  मुखबीर द्वारा सुचना मिली कि कुछ नये लडके बायपास रोड आशाग्राम रोड फाटे के पास मोटर साईकिलों के साथ अंधेरे मे बैठकर लुट डकैती करने की योजना बना रहे है। बायपास रोड से आने जाने वाले लोगों के साथ लुट की घटना कर सकते है।  मुखबीर की सुचना पर विश्वास कर थाना प्रभारी बडवानी द्वारा वरिष्ट अधिकारीगणों को सुचना से अवगत कराते श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री दिपक कुमार शुक्ला , अति.पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी.प्रजापति एवं एसडीओपी  अनुभाग बडवानी रुपरेखा यादव के मार्ग निर्देशन में  थाना प्रभारी बडवानी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा बताये स्थान पर दबिश देकर आरोपियों को पकडा तथा आरोपियों के कब्जे से  2 देशी कट्टे, 2 कारतुस, 1 धारदार फालिया, 1 लोहे का चाकु, 2 बाँस के लठ्ठ व 3 मोटर साईकिलें आरोपियों के कब्जे से जप्त किया जाकर थाना बडवानी पर अपराध क्रमाँक 149/2023 धारा 399’402,भादवि 25(1)(a) 25(1-b)(b) ,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों से टीम द्वारा सख्ती से पुछताछ की गई जिसमें थाना मनावर से 1 मोटर साईकिल व बडवानी शहर से 7 मोटर साईकिलें चोरी करना स्वीकार किया, आरोपियों का पुर्व अपराधिक रिकार्ड पता किया जा रहा है। उक्त आरोपियों की गिरप्तारी से थाना बडवानी एवं थाना मनावर जिला धार से कुल 8 वाहन चोरी के अपराधों का खुलासा हुआ है। तरीका-ए-वारादात गिरोह का मुखिया विशाल है,जो कम उम्र मात्र 19 साल का होकर सामान्यत: इन पर कोई शंका नही करता था।

उक्त कार्यवाही में सराहनीय भुमिका

निरीक्षक विकास कपिस थाना प्रभारी बडवानी, उनि झीरमल सापल्या, उनि राजीवसिंह औशाल, सउनि विवेक शर्मा, सउनि नारायण पाटीदार, सउनि राकेश सागोरे ,सउनि विक्रम किराडे ,प्रआऱ 229 जगजोधसिंह, प्रआऱ 133 राजेन्द्रसिंह, प्रआर 251 प्रवीण, आर 295 पवन, आऱ 254 दिपक वर्मा,आर 167 मनीष , आर 407 संदेश, आदि की भुमिका सराहनीय रही है

नाम आरोपियो के नाम व पते:-

(1) विनय पिता विजय सोलंकी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम सिंघाना थाना मनावर जिला धार (2) करण पिता पवन शिंदे उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम पिपरीमान थाना मनावर जिला धार (3) विशाल पिता अशोक निहाले उम्र 19 वर्ष निवासी गौरीधाम कुंदन नगर बडवानी अन्य 03 बाल अपचारी

जप्तीमाल मश्रुका:–

(1)          स्कुटी क्रमाँक एमपी-46-MW-8885 (2)  पल्सर मोटर साईकिल MP-11-NB-988 (3)          स्पेलेण्डंर मोटर साईकिल MP-46-MT-9466 (4)   पल्सर मोटर साईकिल MP-46-MH-2052 (5)  पल्सर मोटर साईकिल MP-11-NH-1296 (6) स्पलेण्डंर मोटर साईकिल MP-46-MA-5906 (7)  एक स्पलेण्डंर मोटर साईकिल बिना नम्बंर की (8) एक हिरो एचएफ डिलक्स मोटर साईकिल बिना नम्बंर की (9) 2 देशी कट्टे ,2 जिंदा राउण्डं 1 धारदार फालिया, 1 चाकु व 2 डंडे

कुल जप्त मश्रुका डकैती एवं चोरी का :-  8 मोटर साईकिल ,2 बारह बोर के कट्टे, 2 कारतुस, 1 धारदार फालिया , 1 चाकु एवं 2 बाँस के लठ्ट कुल किमती 463200 -/- रुपये

थाना सेंधवा ग्रामीण पुलिस द्वारा डकैती की तैयारी करते 05 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 02 आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार, गिरफ्तार आरोपियों से 08 मोटर सायकल, एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक फरसा,एक तलवार, दो लठ जप्त

सेंधवा / दिनांक 23.02.2023 को रात्रि में एबी रोड से निकलने वाले एक वाहन चालक द्वारा चौकी बिजासन पर आकर सूचना दी कि चिड़ीमोड़ एबी रोड बिजासन घाट पर कुछ लोग पुलिया के नीचे हाथ में तलवार,फरसा, लठ लेकर बैठे हैं तथा मोटर सायकले रोड किनारे खड़ी है तथा रोड पर पत्थर रखे हुए है। संभवत किसी को लूटने की योजना हो। सूचनाकर्ता की सुचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक अनोख सिंह सिंदया द्वारा मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चौकी बिजासन, थाना सेंधवा ग्रामीण से प्रथक प्रथक तीन पुलिस टीमों का गठन कर सूचनाकर्ता की सूचना की तस्दीक हेतु चिड़ीमोड़ एबी रोड बिजासन घाट पहुंचकर टॉर्च की लाइटो में देखते पुलिया के नीचे से कुछ लोग अंधेरे में भागने का प्रयास करने लगे जिसमे 05 बदमाश क्रमश 1-करमसिंह उर्फ कर्मा पिता ज्ञान सिंह सैनानी उम्र 35 वर्ष  जाति बारेला,2- हीरालाल पिता झींगालाल पावरा उम्र 28 वर्ष  जाति बारेला,3- सुभाष पिता अमर सिंह सैनानी उम्र 28 वर्ष   जाति बारेला,4- कालु पिता बजारिया अवाया उम्र 28 वर्ष  जाति बारेला,5-विजय पिता सारकु सैनानी उम्र 30 वर्ष   बारेला सभी निवासी आसरापानी थाना सांघवी तहसील शिरपुर जिला धुलिया महाराष्ट्र को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया तथा दो आरोपी क्रमश 1-सुखलाल पिता रूपसिंह सेनानी जाति बारेला, 2-बंशी उर्फ बंशिया पिता मगन पावरा जाति  बारेला सभी निवासी आसरापानी थाना सांघवी तहसील शिरपुर जिला धुलिया महाराष्ट्र के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। आरोपियों के कब्जे से दो मोटर सायकल, एक तलवार, एक फरसा, एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो लठ जप्त कर मामले के 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध थाना सेंधवा ग्रामीण पर अपराध क्रमांक 137/2023 धारा 399,402 भादवि, 25(1) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। अनुसंधान के दौरान गिरफतार शुदा आरोपियों से सेंधवा ग्रामीण के अपराध क्रमांक क्रमश 122, 126, 127, 131, 132/2023 धारा 379 भादवि में चोरी हुई मोटर साइकिलो के संबन्ध में पुछताछ करते आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार किया तथा थाना वरला के अपराध क्रमांक 51/2023 धारा 379 भादवि में चोरी गई मोटर साइकिल भी चुराना कबुल किया। गिरफ्तार शुदा आरोपियों की निशादेही से थाना सेंधवा ग्रामीण क्षेत्र से चोरी की गई 05 मोटर सायकल, थाना वरला क्षेत्र से चोरी की गई 01 मोटर सायकल एवं डकैती की तैयारी की घटना में प्रयुक्त 02 मोटर सायकल इस प्रकार कुल 08 मोटर सायकल जप्त करने में सफलता मिली है। विशेष भुमिका–  निरीक्षक अनोख सिंह सिंधिया थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण, एसआई श्रीराम मंडलोई, ए एस आई,चंद्रशेखर पाटीदार एएसआई रमेश यादव, एएसआई , प्र.आर.65 विनोद प्रधान आरक्षक 62 राम किशोर प्रजापति मीणा, प्र.आर.703 गजेन्द्र यादव, 686 दिलीप कन्नौज आर. 637 समरथ राठोड़ का सरहानिय योगदान रहा है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम को पुरूस्कृत करने की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *