बड़वानी / अलिराजपुर मे ऐतिहासिक फतेह क्लब मैदान पर ओपन नेशनल बाॅडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 25 फरवरी को भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। पवनपुत्र क्लासिक बॉडीबिल्डिंग एवम मेन्स फिजिक कॉम्पिटिशन मे बडवानी फिटनेस टाउन जिम मालिक एवम कोच राजसिंह चौहान ने भाग लिया।
जिसमे जज मिस्टर ओलिंपिया मेडलिस्ट नीरज सिंह पंवार ,रौनक सिंह एवम आयोजक विक्रम सेन द्वारा मेडल,शील्ड एवम प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया ।
इस आयोजन में फिटनेस टाउन जिम बड़वानी से 2 प्रतिभागी राजसिंह चौहान, नीलेश जाधव शामिल हुए,और दोनो ही पुरस्कृत हुए ।
