बडवानी / आज सोमवार दिनांक 27.02.2023 को पुलिस अधीक्षक बडवानी, श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा आसूचना संकलन की मासिक बैठक ऑनलाईन गूगल मीट से ली गई। जिसमें जिले के समस्त थानो में कार्यरत आसूचना संकलन के कर्मचारियों एवं जिला विशेष शाखा तथा विशेष शाखा के अधिकारी/ कर्मचारी बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में भगौरिया आदिवासी पर्व, होली का दहन, होली धूलेडी, शब-ए-बारात, रंग पंचमी, शीतलासप्तमी, चैत्र नवरात्र, श्रीराम नवमी त्यौहार के संबंध में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यक तैयारियां व दिशा निर्देश दिये गये।

पुलिस अधीक्षक ने बताया थाना क्षेत्र में जहॉ- जहॉ बडे भगौरिये है वहा सी.सी.टी.व्ही. कैमरे लगाने व आप सी0सी0टी0व्ही केमरे की निगाह में है इस तरह से बेनर-पोस्टर भी चश्पा करे । अवैध शराब बिकरी, जुआ-सटटा, तितली-भवरा चार्ट, खादय पदार्थो में मिलावट आदि अवैध गतिविधियों पर विशेष निगाह रखे। शिकायत मिलने पर तुरंत अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करावे कार्यवाही करे व विशेष कर महिलो के साथ कोई छेडछाड न करे इस और विशेष निगाह रखी जावे। भगौरिया एवं होली त्यौहार के दौरान संवेदनशील क्षेत्र में सतत पेट्रोलिंग कर सतत भ्रमण करे। अपने-अपने थाना क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के पूर्व बैठक ली जावे कार्यक्रम शांति पूर्वक मनाने हेतु विस्तृत चर्चा कर होलिका दहन स्थल व रंग पंचमी के उपलक्ष में गैर (जुलूस) मार्गो का बारिकी से निरीक्षण कर सुरक्षा के समुचित इंतजाम करना सुनिश्चित करे।जहा भी कार्यक्रम हो वालेंटियर्स नियुक्त करवाये जावे । डीजे में चलने वाले गाने, नारो के संबंध में लगातार सभी को ब्रीफ किया जावे । आपत्तिजनक गाने न बजाये। मोटर सायकल पार्टिया लगातार क्षेत्रों में उपस्थित रहे, रोड़ पेट्रोलिंग व गश्ते करती रहे । शोसल मीडिया पर लगातार पेनी निगाह रखी जावे । किसी भी तरह की सूचना व जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल संज्ञान में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करे । आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए रिजर्व बल व रिजर्व पार्टी रखी जावे । कार्यक्रमों को लेकर विवास्पद पाइंट आने पर गंभीरता से लेकर निराकरण करे । शबे-ए-बरात के दिन विशेष रूप से फोकस करना है । मोटरसाइकिल पार्टियां मोमेंट पर रहेगी कब्रस्तान वाले क्षेत्रों में फिक्स पिकेट लगाएं l संवेदनशील स्थान को चिन्हित कर फिक्स पिकेट लगाये जाकर पहले से सुरक्षा के प्रबंध कर लिये जावे। महाराष्ट्र राज्य के सीमावर्ती थाने वरला, सेंधवा ग्रामीण, निवाली, पानसेमल, खेतिया अवैध शराब व स्प्रीट (जहरीली शराब) का मोमेंट रहता है इस पर विशेष निगाह रख कर कार्यवाही करे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा त्यौहारों को शांति पूर्ण सम्पन्न कराने हेतु चर्चा की गई व आवश्यंक दिशा निर्देश दिये । साथ ही सभी समुदाय के लोगों से त्यौहार को साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शांति पूर्ण ढ़ंग से मनाये जाने की अपील करे ।
