बडवानी / सम्पंत्ति सम्बंधी अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक श्री दिपक कुमार शुक्ला द्वारा जिला बडवानी के सभी थाना प्रभारियों को नियमित रुप से चैकिंग करने एवं संदिग्धों पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया था, पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ला के निर्देश पालन में कोतवाली बडवानी पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग कर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है, इसी तारतम्य में थाना कोतवाली बडवानी पुलिस को दिनाँक 01/03/2023 को मुखबीर द्वारा सुचना मिली कि चंचल चौराहा बडवानी पर दो लडके बिना नम्बंर की मोटर से एक देशी कट्टा बैचने की फिराक में लेकर घुम रहे है। मुखबीर की सुचना पर विश्वास कर पुलिस अधीक्षक श्री दिपक कुमार शुक्ला , अति.पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी.प्रजापति एवं एसडीओपी अनुभाग बडवानी रुपरेखा यादव के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी बडवानी निरीक्षक विकास कपिस के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर दबिश देकर आरोपि) अरविंद उर्फ छोटा पिता सरवन सोलंकी जाति भिलाला उम्र 22 वर्ष निवासी पाल्या (2) विकास पिता जगन मंडलोई उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम कठोरा को पकडा तथा आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्टा , 2 जिंदा कारतुस , एक धारदार चाकु व एक बिना नम्बर की पेशन प्रो मोटर साईकिल जप्त किया जाकर थाना बडवानी पर अपराध क्रमाँक 173/2023 धारा 25(1-b)(a),25(1-a),25(1-b)(c),25(1-aa),25(1-b)(b) आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों से टीम द्वारा सख्ती से पुछताछ की गई ,तो आरोपियों द्वारा बडवानी के आनंद नगर ,सुखविलास कालोनी , ग्राम कठोरा व इन्दौर से कुल 4 मोटर साईकिल चोरी करना स्वीकार किया गया आरोपियों का पुर्व अपराधिक रिकार्ड पता किया जा रहा है। उक्त आरोपियों की गिरप्तारी से थाना बडवानी एवं थाना एरोड्रम जिला इन्दौर के कुल 4 वाहन चोरी के अपराधों का खुलासा हुआ है।
तरीका-ए-वारादात गिरोह का मुखिया अरविंद उर्फ छोटा है,जो कि सामान्यत: खेति किसानी का काम करने से इन पर कोई शंका नही करता था। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विकास कपिस थाना प्रभारी बडवानी, उनि राजीवसिंह औशाल,सउनि विक्रम किराडे ,प्रआर 251 प्रवीण, आर 295 पवन, आऱ 254 दिपक वर्मा,आर 517 राहुल, आर 27 नत्थुसिंह आदि की भुमिका सराहनीय रही है।
