बड़वानी/देश के 71 वे गणतंत्र दिवस पर चहुओर हर्षोल्लास का माहौल निर्मित करने में देश का हरेक व्यक्ति भागीदार होता है। ऐसे में नौनिहाल, भला झण्डा वंदन कार्यक्रम में सम्मिलित होने से कैसे पीछे रह सकते है।
आशाग्राम में संचालित विशेष आवश्यकता वाले बच्चे जब गणतंत्र दिवस पर आयोजित झण्डा वंदन कार्यक्रम के पश्चात् छात्रावास पहुंचे तब उनकी यह खुशी दुगनी हो गई । क्योंकि संस्था के प्रवेश द्वार पर ही उनका स्वागत एवं मुह मीठा किसी ओर ने नही जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव एडीजे हेमंत जोशी एवं एडीजे आशुतोष अग्रवाल ने कराया।
ज्ञातव्य है कि प्राधिकरण द्वारा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (सालसा) के निर्देशन में माइक्रो विधिक सेवा शिविर का आयोजन विशेष आवश्यकता वाले बच्चो की कुशलक्षेम जानने एवं उनकी सहभागिता गणतंत्र दिवस कार्यक्रम करने के लिये किया था । इस दौरान न्यायाधीश द्वय ने बच्चो के छात्रावास का निरीक्षण कर, बच्चो के द्वारा बनाई गई चित्रकारी को भी देखा एवं उसकी प्रशंसा की। इस दौरान छात्रावास का स्टाफ मौजूद था।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अर्जुन परमार, पीएलवी नरसिंह माली, सचिन दुबे, विशेष शिक्षक विकास श्रीवासपथ, मणिराम नायडू, मनीष पाटीदार, सरदार बघेल, सुरेश कुमार, वार्डन पन्नालाल पटेल आदि उपस्थित थे।
