भोपाल  /  मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। सभी 230 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाएंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को भोपाल के भेल दशहरा मैदान में आयोजित सभा में चुनावी शंखनाद कर दिया। केजरीवाल और मान अपराह्न करीब 03 बजे सभा स्‍थल पर पहुंचे। ‘आप’ की इस मेगा सभा में प्रदेशभर से पार्टी के हजारों कार्यकर्ता शामिल हैं। सभा स्‍थल पर सुबह तकरीबन 11 बजे से ही कार्यकर्ताओं का जुटना शुरू हो गया था। सभा में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक, विधायक भूपेन्द्र सिंह जून, प्रदेश के प्रभारी मुकेश गोयल भी उपस्थित हैं।

सभा स्‍थल पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वीएस जून, आप के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि हमने गुजरात, पंजाब, दिल्ली और गोवा में चुनाव लड़ा। अब मप्र की बारी है। मप्र में ‘आप’ के दूसरी पार्टी में विलय होने का कोई सवाल नहीं। जो पार्टी आगे बढ़ने लगती है, उसके घर ईडी, सीबीआइ पहुंचने लगती है। हमारी पार्टी के सभी नेता पाक साफ हैं। उन्‍होंने कहा कि भाजपा-कांग्रेस को ‘आप’ से खतरा है, इसलिए बदनाम किया जा रहा है। सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल ने कहा कि आज मप्र के बेहतर भविष्य की नीव रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *