सेंधवा / फोर्स को हर परिस्थिति से लड़ने के लिए तैयार रखने के लिए एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने सभी थाना प्रभारी एवं एसडीओपी को निर्देशित किया है कि आप समय समय से तनाव की स्थिति ,भीड़, बलवा , दंगा होने में पुलिस को क्या कार्यवाही अपनाना है उसकी प्रैक्टिस अभ्यास किया जाए, जो एसपी साहब के निर्देशन के पालन में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आरडी प्रजापति के मार्गदर्शन में बड़वानी जिले के 9 थाने का फोर्स सेंधवा स्थित दशहरे मैदान के पास एक मैदान में आज सुबह 8:00 बजे एकत्रित हुआ एवं वहां पर दंगा , बलवा की स्थिति को नियंत्रण करने के लिए मॉक ड्रिल करवाई गई। इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने आर आई एवं 9 थाने के टीआई एवं फोर्स को संबोधित करते हुए बताया कि जब भी बलवा ,सांप्रदायिक तनाव की स्थिति निर्मित होती है तो उस स्थिति में हम को किस प्रकार से काम करना है, दंगा एवं बलवा की स्थिति को कैसे नियंत्रण में लाना है, मॉक ड्रिल के दौरान पांच अलग-अलग पार्टी टीयर गैस पार्टी, केन पार्टी, लाठी पार्टी ,फायरिंग पार्टी एवं रिजर्व पार्टी बनाई गई, और पुलिस कर्मचारियों की एक टीम ने बलवाइयो का रोल अदा किया और बलवा जैसी वास्तविक परिस्थितियां निर्मित कर बलवा दल के द्वारा पुलिस पर पथराव किए गए जो पुलिस टीम के द्वारा संपूर्ण बलवा ड्रिल उपकरण पहनकर हेलमेट, बॉडीगार्ड, शील्ड, एल्बो गार्ड, लेग गार्ड लगाकर दंगाइयों का सामना किया गया ।

प्रारंभ में बलवाइयों को तितर-बितर होने के लिए एसडीएम सेंधवा श्री अभिषेक सराफ द्वारा चेतावनी दी गई और चेतावनी के बाद भी भी वह नहीं माने तो फिर अश्रु गैस छोड़ी गई, उसके बाद पुनः बलवाइयों के नहीं मानने पर पुनः एकत्रित होने पर हल्का लाठीचार्ज किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आरडी प्रजापति ने बताया कि दंगा बलवा की स्थिति से निपटने के लिए फोर्स को अभ्यास कराया गया है। सेंधवा एक संवेदनशील जगह है इसलिए यहां यह अभ्यास जरूरी है। इस प्रकार से संपूर्ण अभ्यास में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर डी प्रजापति, एसडीएम सेंधवा अभिषेक सराफ ,एसडीओपी राजपु रोहित अलावा , एसडीओपी सेंधवा श्री कमल सिंह चौहान , आर आई इनोद रंधावा,टीआई सेंधवा सिटी राजेश यादव , टी आई खेतिया छगन सिंह बघेल,टी आई वरला शंकर सिंह रघुवंशी, टीआई नागलवाड़ी सोनल सिसोदिया, टी आई जुलवानिया विकास कपीस, थाना प्रभारी पानसेमल लखन सिंह बघेल , टी आई निवाली तारा मंडलोई, टी आई पलसुद अजय राजोरिया और उनके थाने का स्टाफ, थाना ग्रामीण का स्टाफ,पोलिस लाइन बड़वानी का स्टाफ,एसडीओपी सेंधवा ऑफिस का स्टाफ शामिल रहा
