बडवानी / पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के सभी थाना प्रभारीयों व थानो पर पदस्थ पुलिस बल को आने वाले आमजन व कानुन व्यवस्था ड्युटी के समय आम नागरिकों के साथ अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिये गये है, पुलिस अधीक्षक के निर्देश के पालन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर. डी. प्रजापति एस.डी.ओ.पी. अनुभाग बडवानी श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना बडवानी पुलिस लगातार अच्छा कार्य कर रही है साथ ही मेहनत व लगन से ड्युटी कर आमजनता से अच्छा व्यवहार कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है ।

इसी परिपेक्ष्य में दिनाँक 24-03-2023 से 27-03-2023 तक कस्बा बडवानी मे मनाये जाने वाले गणगौर पर्व के दौरान बडवानी पुलिस के व्दारा मुस्तेदी से ड्युटी करने व जनता की भीड में गुम बालिका की तत्तपरता से तलाश कर बालिक को उसके माता पिता के सुपुर्द किये जाने व जनता से सद्व्यवहार के कारण बडवानी की जनता ने ड्युटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों का फुलों की वर्षा कर स्वागत- सम्मान किया , मुस्तेदी व सजगता से ड्युटी करने की सराहना की ।
