पलसुद से कमलेश सोनी की रिपोर्ट
पलसुद । नगर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। नगर के कन्या, शा.बालक उमावि, नगर परिषद व समस्त शासकीय, अशासकीय स्कूलों मे जनप्रतिनिधियों की उपस्थति माँ सरस्वती के चित्र पर पूजन अर्चन कर ध्वजारोहण किया। नगर परिषद में अध्यक्ष श्रीमती रमा नरेंद्र वास्कले ने ध्वजारोहण किया।इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आदर्श कृषक सेवा सहकारी समिति, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, पुलिस थाना सहित शासकीय संस्थाओं में झंडावंदन किया गया। स्कूल के विद्यार्थियों ने नगर मे प्रभात फेरी निकली। इस अवसर पर सभी शासकीय स्कूलों एवम निजी स्कूल विवेकानंद कान्वेंट स्कूल, श्रीराम विद्या मंदिर, ज्ञान मुद्रा एकेडेमी , यश भारती विद्या निकेतन, नेक्स्ट वर्ल्ड एकेडेमी सहित समस्त निजी स्कूलों में सांस्क्रतिक कार्यक्रमो की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई।

नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय विद्याधाम इंटेरनेशनल स्कूल में बच्चो ने सृंखला बनाकर भारत का नक्शा बनाया जो की नगर में आकर्षक का केंद्र रहा जिसकी पालको सहित नगर के नागरिकों द्वारा सराहना की गई।
