Coronavirus Covid-19 new variant mutation. Covid pandemic, 3d illustration

कोरोना महामारी का खतरा एक बार फिर बढ़ने लगा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4435 मामले दर्ज हुए हैं।

इसके साथ ही देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 23 हजार पार हो गई है। अभी 23,091 मरीजों का इलाज देश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। बढ़ते कोरोना मरीजों के बीच सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है।

अस्पतालों में तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए कहा जा रहा है।

इससे पहले मंगलवार को 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 3641 नए केस मिले थे। महामारी से 11 और लोगों की मौत हो गई थी। तब केरल में पांच, महाराष्ट्र में तीन, दिल्ली, कर्नाटक व राजस्थान में एक-एक व्यक्ति की संक्रमण से जान गई थी।

मध् प्रदेश में मिले कोरोना संक्रमित 29 मरीज, अब राज् में 126 एक्टिव मामले

मध्य प्रदेश में मौसम परिवर्तन होने के साथ ही एक बार फिर कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी होती दिखाई दे रही है। मंगलवार को प्रदेश में 29 कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं। इसमें भोपाल में 16, इंदौर में 11, जबलपुर में 1 मामला सामने आया है। मंगलवार को कुल 1162 सैंपल लिए गए थे। वहीं प्रदेश भर में अभी 126 एक्टिव मामले हैं।

इधर लगातार बढ़ते कोविड के मामलों से स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना पाजिटिव मरीजों की स्थिति सामान्य है, अभी किसी तरह के मरीजों में गंभीर लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं। इसलिए सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग की एक टीम कोविड मरीजों की प्रत्येक दिन की स्वास्थ्य कि मानिटरिंग कर रही है। मरीजों को दूसरों के संपर्क में नहीं आने को कहा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *