Coronavirus. COVID-19. 3D Render

भोपाल /  कोरोना को लेकर फिर सतर्क होने की जरूरत है। लापरवाही भारी पड़ सकती है। वजह, प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ने के साथ ही संक्रमण दर भी बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश भर में 490 सैंपलों की जांच में 32 संक्रमित मिले हैं। यानी, जांच कराने वालों में साढ़े छह प्रतिशत पाजिटिव पाए गए हैं। कोरोना का संक्रमण किस तेजी से फैल रहा है, इसका सबसे अच्छा मापदंड संक्रमण दर ही होता है। कई बार लोग जांच कराने के लिए अस्पताल नहीं पहुंचते, इस कारण संख्या ज्यादा दिखाई नहीं देती।

चिंता की दूसरी बात यह है कि कोरोना की चपेट में आने वाले जिलों की संख्या भी बढ़ रही है। शुक्रवार को मिले मरीज सात जिलों के हैं। इनमें सर्वाधिक 16 भोपाल के, इंदौर के सात, नर्मदापुरम, सागर और उज्जैन के दो-दो और जबलपुर व सीहोर के एक-एक मरीज शामिल हैं। नए मरीजों के साथ प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 201 हो गई है, इनमें पांच का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। किसी को आक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ रही है। बाकी होम आइसोलेशन में हैं। सबसे ज्यादा 113 सक्रिय मरीज भोपाल और 45 इंदौर में हैं।

देश में 24 घंटे में कोरोना के 5357 नए मामले, कुल 32,814 सक्रिय मरीज

देश में कोरोना के मरीज एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। इसके साथ ही पाबंदियों का दौर भी शुरू हो गया है। ताजा खबर केरल से है। यहां गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। केरल इन राज्यों में शामिल हैं जहां सबसे ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं।

इस बीच, भारत में 24 घंटे में कोरोना के 5,357 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 32,814 हो गई है। पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 3.39 फीसदी हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *