बड़वानी /ग्राम पंचायत बड़गाॅव, अमल्यापानी एव्र कसरावद में अपने पदेन दायित्वों का बेहतर तरीके से निर्वहन करने वाले पंचायत सचिव श्री जगदीश पाटीदार 31 मार्च 2023 को सेवा निवृत हो गये है। पंचायत सचिव संगठन के पदाधिकारियों व साथियो ने सोमवार दिनांक 10 अप्रेंल को स्थानीय मधुबन कालोनी में स्थित सत्यवती होटल में श्री पाटीदार को शाल-श्रीफल, पुष्पमाला व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानीत किया। इस अवसर पर सचिव संगठन के पदाधिकारी दिपेश पाण्डे, सुनिल शर्मा,ओम शर्मा, पन्नालाल परमार, विजय चोयल दिनेश चौहान,रवि सोलंकी, दुर्गा प्रसाद शर्मा, छोगालाल डाबर, अनुराग यादव, राजेश गोले, संजय चौहान, भगवान बर्फा, गोविन्द सोलंकी, कैलाश कन्नोजे, सहित कई पंचायत सचिव उपस्थित थे।

इस अवसर पर श्री जगदीश पाटीदार (निवृतमान सचिव) ने सभी का आभार प्रकट करते हुए बताया कि वह बड़वानी के समीप ग्राम सजवानी के निवासी होकर सर्वप्रथम 1995 में उनकी नियुक्ति ग्राम पंचायत अमल्यापानी में हुई थी, इस पंचायत में उन्होने 2014 तक 19 वर्ष मेहनत व ईमानदारी के साथ कार्य किया। इसके बाद श्री पाटीदार का स्थानान्तरण समीप की ग्राम पंचायत बड़गाॅव हो गया, जहाॅं आपने 2014 से 2021 तक 7 वर्ष कार्य किया पश्चात उनको ग्राम पंचायत छोटी कसरावद पदस्थ किया गया। इस पंचायत में आपने 2021 से वर्तमान तक अपने कर्तव्यों को निभाया। श्री पाटीदार ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य रहा कि जिन 3 ग्राम पंचायतों में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ वह सभी बड़वानी जनपद पंचायत से मात्र 2-3 किलोमीटर की दूरी पर ही मिली जहाॅं मेरे 28 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण हुआ। ज्ञात हो कि श्री पाटीदार सचिव संगठन में भी पदाधिकारी रहे है।
