बड़वानी/बड़वानी नगरपालिका को लेकर कभी फिल्टर प्लांट पर अव्यवस्थाओं का मुुद्दा उठता है तो कभी बड़े-बड़े गड्डो कांे भरे जाने का ? वही देखा गया है कि इस समय नगरपालिका की जल विरण व्यवस्था भी एक दम चरमरा सी गई है। शहर में वैसे भी एक दिन छोड़कर पानी दिया जा रहा है बावजुद इसके अभी तो गर्मी की शुरुआत ही हुई है अभी से पेयजल वितरण समय पर नही हांे पा रहा है। शहर की अजंड़ नाका स्थित कालोनी में आज तीसरे दिन का समाचार लिखे जाने तक नल नही आया है। यही हाल पिछले 10-15 दिनो से बना हुआ है। पेयजल का वितरण सामयिक नही हो पा रहा है। रहवासियो का कहना पड़ता है कि अभी तो गर्मी शुरु ही नहीं हुई और अभी से यह हाल है तो पता नही मई-जून की भीषण गर्मी में क्या हाल होगे ?
