बडवानी / पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री पुनीत गेहलोद ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो एवं अवैध रूप से सट्टा-जुआ खेलने वालों के विरुध्द कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये है । पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , श्री आर.डी. प्रजापति, एस.डी.ओ.पी. अनुभाग बडवानी श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना बडवानी पुलिस के व्दारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों एवं अवैध रूप से सट्टा जुआ खेलने वालो के विरुध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है ।

इसी परिपेक्ष्य में दिनाँक 13-04-2023 को बडवानी पुलिस टीम ने कस्बा भ्रमण के दौरान सार्वजनिक स्थान बस स्टेण्ड बडवानी पर 3 व्यक्तियो को 1) दारासिंह पिता मोहनसिंह अवास्या जाति भिलाला उम्र 26 साल निवासी कालीबैडी (2) रितेश पिता धिरज डोडवे जाति भिलाला उम्र 26 साल निवासी कालीबैडी (3) विष्णु पिता मोहनलाल नरगावे जाति भिलाला उम्र 26 साल निवासी जांगरवा को शराब पीते पकडा । आरोपीयों के विरुध्द अपराध क्रमांक 297/23 धारा 36 ख आबकारी अधिनियम का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है । सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के विरूध्द बडवानी पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।
शराब के अहाते चैक किये

मध्यप्रदेश शासन ने दिनांक 01.04.2023 से समस्त शराब के अहाते बंद करने का निर्णय लेकर आदेश जारी किया है । इसी परिपेक्ष्य में दिनांक 13.04.23 को पुलिस अधीक्षक, श्री पुनीत गहलोद ने कस्बा बडवानी व आसपास के शराब अहाते व होटल, लॉज, ढाबा चैक करने का आदेश दिया था । पुलिस अधीक्षक के आदेश के पालन में बडवानी पुलिस टीम ने अंजड नाका, पाला बाजार एवं बस स्टेण्ड स्थित शराब दुकान के पास पुर्व में संचालित शराब के अहाते चैक किये गये जो सभी अहाते बंद पाये गये कोई भी अहाता संचालित होना नही पाया गया । शराब दुकान संचालित करने वाले मैनेजर को भी पुलिस व्दारा अहाते नहीं चलाने की सख्त चेतावनी दी गई । बडवानी पुलिस लगातार इसी प्रकार तत्तपरता से कार्यवाही करती रहेगी ।
मकान किरायेदारों को किया चैक

पुलिस अधीक्षक बडवानी, श्री पुनीत गेहलोद ने सभी थाना प्रभारीयों को जिले में बढ रही आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियत्रंण हेतु मकान किरायेदारों, घरेलु नौकरों, एवं बाहरी व्यक्तियो की सघन जांच व चैकिंग करने के निर्देश दिये है । पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी. प्रजापति, एस.डी.ओ.पी. अनुभाग बडवानी श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना बडवानी पुलिस के व्दारा मकान किरायेदारों, घरेलु नौकरों, एवं बाहरी व्यक्तियो की लगातार जांच व चैकिंग की जा रही है । इसी परिपेक्ष्य में दिनाँक 12-04-2023 को बडवानी पुलिस टीम ने कस्बा भ्रमण के दौरान पानवाडी मोहल्ला बडवानी में मकान किरायेदारों को चैक किया । मकान मालिको को किरायेदारों की सम्पुर्ण जानकारी व दस्तावेज अपने पास रखने व किरायेदारों की सुचना थाना पर देने हेतु अवगत कराया गया । बडवानी पुलिस की उक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।
उक्त कार्यवाहियो मे इनकी रही विशेष भूमिका
– निरीक्षक सोनू सिटोले, उनि राजीवसिंह ओसाल, उनि झीरमल सापल्या, सउनि सुरेश पाटीदार, सउनि नारायण पाटीदार, सउनि महेन्द्र कुशमाकर, सउनि विक्रम किराडे, प्रआर 229 जगजोधसिंह, प्रआर 635 राजासिंह, प्रआर 70 शैलेन्द्रसिंह, प्रआऱ 117 रामबिलास धाकड, आर.517 राहुल, आर 652 अजय आरक्षक सुरेन्द्र,आरक्षक चेतन, आरक्षक दीपक का योगदान सराहनीय रहा है ।
