बड़वानी /लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म तिथि पर बड़वानी में भी रन फार यूनिटी का आयोजन गुरुवार को किया गया। विजय स्तंभ से सरदार वल्लभभाई पटेल की स्टेचू तक आयोजित इस दौड़ में से सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल, कलेक्टर अमित तोमर, पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवर, जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, एसडीएम बड़वानी अभय सिंह ओहरिया भी युवाओं, आमजनों, गणमान्यजनो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दौड़े ।
सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस पर गुरुवार को यह दौड़ विजय स्तंभ से प्रारंभ हुई । दौड़ को हरी झंडी दिखाकर सांसद श्री गजेंद्र पटेल ने रवाना किया। झंडी दिखाने के पश्चात सांसद श्री पटेल भी दौड़ में शामिल हो गए, जहां उन्होंने कलेक्टर सहित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, युवाओ के साथ यह दौड़ पूरी की।
सांसद ने दिलाई यूनिटी की शपथ
दौड़ के साथ सरदार वल्लभभाई के स्टेचू पहुंचे सभी लोगों को सांसद श्री पटेल ने यूनिटी की शपथ दिलाई । तत्पश्चात सभी लोगों से अपना श्रद्धासुमन श्री पटेल की स्टेचू को हार-फूल अर्पित कर किया।
