बड़वानी/ स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत अग्रणी पंक्ति में रहने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है। ऐसे ही नहीं दिखता है बड़वानी शहर सुन्दर। जब रात को शहर नींद ले रहा होता है। तब नगरपालिका सीएमओ कुशलसिंह डोडवे अपनी टीम के साथ जाग कर शहर को सुन्दर बनाने की कवायत में जुटे रहते है।

कभी बस स्टेंड की साफ-सफाई व धुलाई तो कभी तिरछी पुलिया पर सजावट। सोमवार रात को भी कांरजा से लेकर रणजीत चोक तक सड़क को चाक-चोबन्द और धूल मुक्त किया गया।
